Happy Gudi Padwa 2024 Wishes: आज 9 अप्रैल 2024 को देशभर मे गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र में इस दिन गुड़ी पड़वा का त्योहार खास तौर से मशहूर है, इस दिन मराठी समुदाय के लोग नए वस्त्र पहनते हैं, साथ ही वो घर के बाहर गुड़ी लगाते हैं और ये पर्व मनाते हैं. आपको बता दें गुड़ी को गुढ़ी भी कहते हैं, तथा इसका संबंध भगवान ब्रह्मा के ध्वज से है. इस शुभ अवसर पर यहां से भेजें बधाईयां
Happy Gudi Padwa 2024: आया रे मराठी नव वर्ष आया
मराठी नव वर्ष आया आया रे,
लाया खुशियों की सौगात ,
खुशी मनाओ हंसते गाते ,
सबको मिठाई खिलाओ गुड़ी पड़वा पर ,
गुड़ी पड़वा 2024 की हार्दिक शुभेच्छा
Happy Gudi Padwa 2024: गुड़ी ही विजय पताका कहलाए
गुड़ी ही विजय पताका कहलाए,
चैत्र माह पेड़-पौधों से सजता है ,
इसलिए हिंदू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए,
गुड़ी पड़वा 2024 की हार्दिक बधाई
Happy Gudi Padwa 2024: सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी अकेलेपन से,
हर इच्छा और हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
गुड़ी पड़वा 2024 की हार्दिक शुभेच्छा
नवरात्रि के साथ संवत 2081 शुरू
Happy Gudi Padwa 2024: पिछली यादें गठरी में बांधकर
पिछली यादें गठरी में बांधकर
कर रहे थे इस नव वर्ष का इंतज़ार
लाये खुशियों की बारात
ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परंपरागत शुरुआत
गुड़ी पड़वा 2024 की हार्दिक शुभेच्छा
Happy Gudi Padwa 2024: खुशियां ही खुशियां हो चारों तरफ
खुशियां ही खुशियां हो चारों तरफ,
मीठी पूरनपोली साथ में गुझिया ही गुझिया,
सजती सुंदर रंगोली की सौगात द्वार पर,
आसमान में पतंगों की बारात हर तरफ.
गुड़ी पड़वा 2024 की शुभकामनाएं
Happy Gudi Padwa 2024: गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं
उगादी, गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं,
कामना करता हूं कि ये त्योहार सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य,
शांति और समृद्धि लाएं