गुरु गोबिंद सिंह जी को एक महान स्वतंत्रता सेनानी और कवि भी माना जाता है: इनके त्याग और वीरता की आजतक मिसाल दी जाती है. हिन्दी कैलेंडर के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में हुआ. धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान कर देने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. सिख समुदाय के लोग गुरु गोबिंद सिंह की जयंती को प्रकाश पर्व के रुप में मनाते हैं. आज के दिन सिख समुदाय के लोग एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती के दिन गुरुद्वारों को सजाया जाता है. अरदास, भजन, कीर्तन के साथ लोग माथा टेकते हैं. गुरु गोबिंद सिंह जी के लिए यह शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं, सवा लाख से एक लड़ांऊ? उनके अनुसार शक्ति और वीरता के संदर्भ में उनका एक सिख सवा लाख लोगों के बराबर है. कोरोना काल के कारण एक बार फिर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है, ऐसे में आप मोबाइल के जरिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई संदेश भेज सकते हैं. यहां से भेजे अपने प्रियजनों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के बधाई संदेश
गुरु गोबिन्द सिंह जी के सद्कर्महमे सदा दिखाएंगे राह,
वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे…
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,
तभी गोबिंद सिंह नाम कहांऊँ..
श्री गोबिंद सिंह जी की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन
गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन मुझे जग से कौन तार.
आप ही है वो जो लोगों को,
करा दे खुशियों के वारे न्यारे.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 की बधाई.
गुरु गोविंद सिंह ने हमेशा यह उपदेश दिया कि
भगवान तक पहुंचने के लिए प्रेम ही एक माध्यम है,
तो चलिए उनके कहे शब्दों का अनुसरण करके उनका जन्मदिन मनाएं..
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,ऐसी है कामना मेरी,
गुरु की कृपा से आएगी, घर-घर में खुशहाली
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 की बधाइयां !
आशीर्वाद मिले आपको गुरु का
जिंदगी बने आपकी निराली
आप पर गोबिंद सिंह की कृपा हो
और हर घर में छाए खुशहाली
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 !
खालसा पंथ के संस्थापक
गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर
सभी को शुभकामनाएं
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 !
तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं,
तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं,
नशा तेरी इबादत का कभी न उतरे,
मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 !
सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊं,
तबे गोबिंदसिंह नाम कहाऊं,
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 की शुभकामनाएं !
खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु गोबिंद सिंह का हाथ हो
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 !
राज करेगा खालसा, बाकी रहे न कोए
वाहे गुरु जी का खालसा
वाहे गुरु जी की फतेह
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2022 !
गुरु गोबिंद सिंह तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 !
इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों और मेरे दुखों का है अंधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 की हार्दिक बधाई !
सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,
है हरपल हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखाएंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं !