11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: खालसा पंथ के संस्थापक … गुरु गोविंद सिंह जयंती की लख-लख बधाईयां

Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes, Guruparv Ki Subhkamnaye Images, Messages, Quotes, Status: सिख समुदाय के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती 17 जनवरी 2024 को मनायी जा रही है. ऐसे में इस मौके पर आप भी उनके प्रेरणा दायक विचारों को अपने जीवन में अपनाए.

Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes, Guruparv Ki Subhkamnaye Images, Messages, Quotes, Status: सिख समुदाय के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती आज 17 जनवरी 2024 को मनायी जा रही है. इस अवसर पर भारतीय सिख समुदाय के लोग उन्हें याद व सम्मान करते हैं. उनके विचारों को युवा पीढ़ी से अवगत करवाते हैं. आपको बता दें कि इस वर्ष गुरु गोविंद जी का 354वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में इस मौके पर आप भी उनके प्रेरणा दायक विचारों को अपने जीवन में अपनाए. अपने रिश्तेदारों, प्रियजनों व दोस्तों को भेजें गुरु गोविंद सिंह जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं…

Also Read: Guru Gobind Singh Jayanti 2024: इस गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर जान लें खालसा पंथ के स्थापक से जुड़ी अनसुनी बातें

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: आशीर्वाद मिले सबको गुरु का

आशीर्वाद मिले सबको गुरु का

गुरु गोबिंद सिंह की कृपा हो

घर-घर छाए खुशहाली

हो जाये सबकी जिंदगी निराली

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: गुरु गोविंद सिंह ने हमेशा

गुरु गोविंद सिंह ने हमेशा यह उपदेश दिया कि

भगवान तक पहुंचने के लिए प्रेम ही एक माध्यम है,

तो चलिए उनके कहे शब्दों का अनुसरण करके उनका जन्मदिन मनाएं..

हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे

गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे,

तुम बिन मुझे जग से कौन तार.

आप ही है वो जो लोगों को,

करा दे खुशियों के वारे न्यारे.

गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024 की बधाई.

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: जब बाकी सभी तरीके

जब बाकी सभी तरीके विफल हो जाएं,

तो हाथ में तलवार उठाना सही है.

हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: वाहे गुरु का आशीष

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,

ऐसी है कामना मेरी!!

गुरु की कृपा से आएगी,

घर-घर में खुशहाली!!

गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां!!!

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: गुरु गोविन्द सिंह जी

गुरु गोविन्द सिंह जी के सद्कर्महमे सदा दिखाएँगे राह,

वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े हुए काम बन जाएँगे…

गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें