खालसा मेरा रूप है खास,
खालसे में ही करू निवास,
खालसा अकाल पुरख की फ़ौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा दे जन्म दिन दी सब को वधाई…
गुरु नानक जयंती की बधाईयां,
मेरी गुरु नानक देव जी से कामना हे की,
आपके सारे सपने पूरे हो और आपको एक सुखद जीवन मिले,
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाये रखे.
हो लाख-लाख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती
नानक नाम चर्दी कला,
तेरे भने सरबत दा भला,
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन,
पूरब दी आप सुब नु लाख लाख बधाई…!!
दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए,
बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है.
गुरु नानक जयति के शुभ दिन की खूब शुभकामनाएं..!!
नानक नीच कहे विचार,
वेरिया ना जाव एक वार,
जो टूड भावे सई भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार
गुरपूर्ब् डी लाख लाख वाड़ाई..!
Satguru Nanak Pargateya
Mitti Dhund Jag Chanan Hoya,
Aap ji nu Sri Guru Nanak Devji
De Gurpurab dian Lakh-Lakh Vadaiyan
HAPPY GURPURAB….!!
राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह
लख-लख बधाई हो आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कमाना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में ख़ुशहाली
Happy Guru Nanak Jayanti !!!!
खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो
नानक नाम जहाज है
जो जपे वो उतरे पार
सदगुरू तुझको प्यार
वही तो मेरा है खेवनहार
नानक नीच कहे विचार,
वेरिया ना जाव एक वार,
जो टूड भावे सई भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार
गुरपर्व दी लख लख बधाईयां।
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा दिखाएँगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे
गुरपुरब की हार्दिक शुभकामनाएं
मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन अहंकार है
इंसान को कभी अहंकार नहीं करना चाहिए
सभी से विनम्र होकर बात करनी चाहिए
हैप्पी गुरु नानक जयंती
सतगुरु सब दे काज संवारे,
आप सब को प्रथम सिख गुरु,
नानक देव जी के जनम दिवस की हार्दिक बधाइयां…