Happy Guru Nanak Jayanti 2022 Wishes Images, Quotes: सिखों का सबसे बड़ा त्योहार गुरु पर्व यानी गुरु नानक जयंती ही माना जाता है. सिखों के प्रथम गुरु व इस समुदाय के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्मदिन गुरु नानक जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस साल 8 नवंबर 2022 यानी मंगलवार को है. इस मौके पर आप अपनों को ये बधाई संदेश भेजकर भी शुभकामाएं दे सकते हैं.
राज करेगा खालसा, बाके रहे न कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वह गुरु जी की फतेह…
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
खुशियों और आपका जन्म जन्म का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में आपके कभी कोई मुसीबत आए भी
तो सर पर आपके गुरु नानक देव जी का हाथ हो
गुरु नानक जयंती की बधाई आपको,
कल्याण और आशीर्वाद मिले आपको
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती सतग रिश्ता हो जैसा।
वाहे गुरु आशीष देना कि पूरी उम्र आपके चरणों में गुजर जाएं,
दीया ऐसा जलाना की ज्ञान की पूंजी से झोली भर जाए
बांह पकड़ना ऐसी प्रभु कि संसार रूपी सागर तर जाए..
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
नानक नाम जहाज है
जो जपे वो तर जाए
सद्गुरु आपको प्यार
आप ही तो हैं मेरे खेवनहार…
हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
मेरे गुरुनानक की कृपा है जिसके साथ में
गुरु पर्व की लख लख बधाइयां…
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,
हमें सदा राह दिखाएंगे,
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े काम बन जाएंगे..
प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,
हमें सदा दिखाएंगे राह,
वाहे गुरु के ज्ञान से,
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो.
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा दिखाएंगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
खालसा मेरा रूप है खास,
खालसे में ही करू निवास,
खालसा अकाल पुरख की फौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा दे जन्म दिन दी सब को बधाई…।