Happy Guru Purnima 2022 Wishes: हममें से प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरु की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है. कह सकते हैं कि माता और पिता के अलावा, गुरु बच्चे के पालन-पोषण और जीवन को आकार देने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. खासतौर पर भारत में, गुरु को ऐसे व्यक्ति के रूप में सम्मानित किया जाता है जो न केवल शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि अपने शिष्यों में मूल्यों को भी विकसित करता है और जीवन के जरूरी सबक सिखाते हैं. इसलिए, उन लोगों को सम्मानित करने के लिए समर्पित एक दिन है जिनका आशीर्वाद हमें ज्ञान, शिक्षा या कौशल के रूप में मिलता है. इस दिन को गुरु पूर्णिमा कहा जाता है. गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) इस बार 13 जुलाई को है. इस दिन आप भी अपने गुरु को सम्मान देने के लिए यहां से भेजें गुरु पूर्णिमा शुभकामना संदेश.
अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान
गुरुमंत्र को कर आतमसात
हो जाओ भबसागर से पार!
शुभ गुरु पुर्णिमा 2022!
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े का के लागूं पायं.
बलिहारी गुरु आपने जिन गोविन्द दियो बताय.
आपसे से सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार.
गुरु पूर्णिमा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !
गुरु पूर्णिमा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरुवर आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं ऋण,
लाख कीमती धन भला,
गुरु है मेरा अनमोल
गुरु पूर्णिमा 2022 की बधाई!
Also Read: Guru Purnima 2022 Date: गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई को, इस दिन बन रहे 4 राज योग, जान लें इस दिन का महत्वगुरु होता सबसे महान,
जो देता है सबको ज्ञान,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें
अपने गुरु को प्रणाम
गुरु पूर्णिमा 2022 की शुभकामनाएं.
Also Read: Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर करें इस विधि से पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, आरती और मंत्रमाता-पिता की मूरत है गुरु
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु!
शुभ गुरु पुर्णिमा 2022!
वक्त भी सिखाता है और गुरु भी,
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है
कि गुरु सिखाने के बाद इम्तेहान लेता है
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।
गुरु पुर्णिमा 2022 की शुभकामनाएं…
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेशवरह;
गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:
अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है
और गुरु ही भगवान शंकर है
गुरु ही साक्षात परब्रह्म है
ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं
गुरु पूर्णिमा 2022 की शुभकामनाएं
“ध्यान मूला ध्यान मुलम गूर मुर्तिह; पूजा मूल गुरु पदम;
मंत्र मुगल गुरु वक्म; मोक्ष मुलम गुरु कही गुरु की तरह है”
गुरु पूर्णिमा 2022 की शुभकामनाएं!
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से
गुरु पूर्णिमा 2022 की शुभकामनाएं!
गुरु होता सबसे महान
जो देता है सबको ज्ञान
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें
अपने गुरु को प्रणाम
गुरु पूर्णिमा 2022 की शुभकामनाएं
गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूं पांय
बलिहारी गुरु आपने
गोविंद दियो बताय
गुरु पूर्णिमा 2022 की शुभकामनाएं
मेरे जीवन को सार्थक बनाने के लिए
गुरु जी आपका धन्यवाद
गुरु पूर्णिमा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!
यदि शिष्य को गुरु पर पूर्ण विश्वास हो
तो उसका बुरा स्वयं गुरु भी नहीं कर सकते !
गुरु पूर्णिमा 2022 की शुभकामनाएं.
Also Read: Guru Purnima 2022: भाग्योदय, नौकरी और बिजनेस में तरक्की के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन करें ये उपायरिश्ता बहुत गहरा हो या न हो
लेकिन भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये.
गुरु वही श्रेष्ठ होता है
जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये और..
मित्र वही श्रेष्ठ होता है
जिसकी संगत से रंगत बदल जाये
गुरु पूर्णिमा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
करता करे ना कर सके,
गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय
मैं तो सात संमुद्र की मसीह करुं,
लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर,
गुरु गुण लिखा ना जाय।
गुरु पूर्णिमा 2022 की हार्दिक बधाई!