Happy Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज पर लगाएं ये Latest Mehndi Designs, जानें कौन सबसे ज्यादा जचेगा आप पर

Happy Hariyali Teej 2021, Latest Mehndi Design: हरियाली तीज इस बार 11 अगस्त 2021, बुधवार को मनायी जा रही है. ऐसे में सुहागिन महिलाएं आज से ही हाथों में मेहंदी लगवाकर कल सोलह श्रृंगार और व्रत की तैयारी करेंगी. आइये देखते हैं कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 2:16 PM

मुख्य बातें

Happy Hariyali Teej 2021, Latest Mehndi Design: हरियाली तीज इस बार 11 अगस्त 2021, बुधवार को मनायी जा रही है. ऐसे में सुहागिन महिलाएं आज से ही हाथों में मेहंदी लगवाकर कल सोलह श्रृंगार और व्रत की तैयारी करेंगी. आइये देखते हैं कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन…

लाइव अपडेट

हरियाली तीज पर लगाएं ये Latest Mehndi Designs

तीज पर कन्या व सुहागिन महिलाओं को मेहंदी जरूर लगानी चाहिए. ऐसा करने से धन, ऐश्वर्य, पति के प्यार का कारक माने जाने वाले शुक्र ग्रह प्रसन्न होते है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन की तीज पर विधिपूर्वक पूजा करने पर शिव जी हर मनोकामनाएं पूर्ण करते है. इस दिन हाथों में मेहंदी लगाने पर मन को शांति मिलती है.

हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाओं को मेहंदी जरूर लगानी चाहिए

हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाती हैं और झूले पर झूलती हैं.

तीज पर कन्या व सुहागिन महिलाओं को मेहंदी जरूर लगानी चाहिए. ऐसा करने से धन, ऐश्वर्य, पति के प्यार का कारक माने जाने वाले शुक्र ग्रह प्रसन्न होते है.

Latest Mehndi Designs

मेहंदी लगाने से चिड़चिड़ापन से मुक्ति मिलती है.

Mehndi Designs: इसलिए भी लगाएं मेहंदी

ऐसा कहा जाता है कि महिलाएं यदि मेहंदी लगाती हैं तो उनका मानसिक तनाव दूर होता है, चिड़चिड़ापन से मुक्ति मिलती है.

Mehndi Designs For Hand: मेहंदी लगाने से मिलती है शांति

असली मेहंदी के पत्तों का घोल बनाकर हथेली, सिर, पंजों व तलवों में लगाते हैं तो आपको शांति का अनुभव प्राप्त होगा, तनाव कम होगा.

Mehndi Design 2021: सुहागिन महिलाओं को तीज पर लेना चाहिए ये प्रण 

तीज पर सुहागिन महिलाएं को तीन जीचों को त्याग करना चाहिए. पहला ये कि महिलाएं अपने पति से छल कपट नही करेंगी, उनसे झूठ बोलने से परहेज करेंगी. दुर्व्यवहार करने की भूल नहीं करेंगी और किसी पराय व्यक्ति के सामने पति की निंदा नहीं करेंगी.

Latest Mehndi Design 2021: शुक्र ग्रह होगे हैं प्रसन्न

तीज पर कन्या व सुहागिन महिलाओं को मेहंदी जरूर लगानी चाहिए. ऐसा करने से धन, ऐश्वर्य, पति के प्यार का कारक माने जाने वाले शुक्र ग्रह प्रसन्न होते है.

Latest Mehndi Designs: सावन की तीज में जरूर लगवाएं मेहंदी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन की तीज पर विधिपूर्वक पूजा करने पर शिव जी हर मनोकामनाएं पूर्ण करते है.

Simple Mehndi Designs For Teej: सावन में सुहागिन महिलाओं को क्यों लगाना चाहिए मेहंदी

सावन में सुहागिन महिलाओं को जरूर अपने हाथों में रचाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव और माता पार्वती स्वयं सुहागिनों के सुहाग की रक्षा करते हैं.

Teej Mehndi Design Easy: हरियाली तीज क्यों है खास

कहा जाता है कि हरियाली तीज पर ही मां पार्वती और शिव जी का दोबारा मिलन हुआ था. तीज का त्योहार महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती हैं.

Teej Mehndi Design 2021: तीज पर मेहंदी लगाने का खास रस्म

कल हरियाली तीज पर रवि योग बन रहा है. जिसे बेहद शुभ माना गया है. तीज पर सुहागिन महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाती हैं और झूले पर झूलती हैं.

Next Article

Exit mobile version