16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Hariyali Teej 2024 Wishes, Quotes: सावन लाया है तीज का त्योहार… अपनों को भेजे ये प्यारा शुभकामना संदेश

Happy Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि को मनाई जाती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन को और खास बनाने के लिए अपनों को भेजे शुभकामना संदेश.

Happy Hariyali Teej Wishes Quotes 2024: हरियाली तीज भारतीय महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक शुभ अवसर है जिसे पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यह दिन भगवान शिव और देवी पार्वती के पवित्र मिलन का प्रतीक है. महिलाएं पूरे दिन उपवास रखती हैं और अपने पति की भलाई के लिए कुछ अनुष्ठान करती हैं. इस साल हरियाली तीज 19 अगस्त को है. ऐसे खास मौके पर आप अपने और अपने परिवार को यहां से लेटेस्ट और प्यारा शुभकामना संदेश भेजे.

Hariyali Teej Wishes 2024 in Hindi: व्रत तीज का बहुत मधुर…

व्रत तीज का बहुत मधुर है प्यार का

श्रद्धा दिल से और सच्चे विश्वास का

पैरों में बिछिया हो और हो माथे पे बिंदिया

हर जनम में हमको मिले मन चाहा पिया!

!!हैप्पी तीज!!

Happy Hariyali Teej Wishes in Hindi: चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार,
आप सभी को मुबारक हो हरियाली तीज का त्‍योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं…

Happy Hariyali Teej Wishes in Hindi : सावन लाया है तीज का त्योहार

सावन लाया है तीज का त्योहार,
बुला रही है आपको खुशियों की बहार।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

also read: Kurkura Malpua Recipe: घर पर बनाएं स्वादिष्ट और कुरकुरा मालपुआ, जानें क्या है तरीका

Happy Hariyali Teej 2024 Wishes: मेहंदी से सजे हुए हाथ

मेहंदी से सजे हुए हाथ,
खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास.
इन सब के बीच
हरियाली तीज की ढेरों शुभकामनाएं…

Happy Hariyali Teej 2024 Wishes: शिव जी की कृपा होगी

शिव जी की कृपा होगी,
और मिलेगा आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर हरियाली तीज,
आपको मिल जाए खुशियों की सौगात.
Happy Hariyali Teej 2024

Happy Hariyali Teej 2024 Wishes: कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली

कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली,
सावन जल्दी आयो रे,
म्हारो दिल धड़क जाए,
सावन जल्दी आयो रे…
Happy Hariyali Teej 2024

also read: Hariyali Teej Sweets : तीज को बनाएं और भी ज्यादा खास,…

Happy Hariyali Teej 2024 Wishes: झूम उठते हैं दिल सभी के

झूम उठते हैं दिल सभी के,
इसके गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क,
बस झूलने के बहाने से
हरियाली तीज की बधाई…

Happy Hariyali Teej 2024 Wishes: पेड़ों पर पड़े हैं झूले

हरियाली तीज का त्योहार है,
गुजियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है…
Happy Hariyali Teej

Happy Hariyali Teej 2024 Wishes: बारिश की हल्की-हल्की फुहार है

बारिश की हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है
संग यारों के झूले आओ
आया है तीज का त्योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं…

also read: Hariyali Teej 2024 Outfit: हरियाली तीज पर ट्राई करें ये लेटेस्ट…

Happy Hariyali Teej 2024 Quotes: सावन लाया है

सावन लाया है
तीज का त्यौहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं

Happy Hariyali Teej 2024 Quotes: झूम उठते हैं दिल सभी के

झूम उठते हैं दिल सभी के,
इसके गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क,
बस झूलने के बहाने से !!!
हरियाली तीज की शुभकामनाएं…

Happy Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज की बहार

मदहोश कर देती है,
हरियाली तीज की बहार,
गाता है ये दिल झूम कर,
जब झूलूं मैं सखियों के साथ.
Happy Hariyali Teej 2024

Happy Hariyali Teej 2024 Quotes: हरियाली तीज है उमंग का त्योहार

हरियाली तीज है उमंग का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आपको हो मुबारक,
प्यारा ये हरियाली तीज का त्यौहार. . .

also read: Teej makeup tips: तीज पर नैचुरल और ग्लैमरस मेकअप के आसान टिप्स

Happy Hariyali Teej 2024 Quotes: पेड़ों पर झूले

पेड़ों पर झूले,
सावन की फुहार,
मुबारक हो आपको,
हरियाली तीज का त्‍योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं…

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें