19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Hartalika Teej 2020 Wishes, Images, Quotes, Status : हरतालिका तीज शुरू, सुहागिनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश

Happy Hartalika Teej 2020 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, sms, Pics, cards, gif : हरितालिका तीज व्रत 21 अगस्त यानि आज शुरू हो चुका है. नहाय खाय के साथ शुरू होने वाले इस पर्व में सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना होती है. कई महिलाएं कोरोना और लॉकडाउन के बीच ड्यूटी के साथ इस व्रत को कर रही हैं. ऐसे में आइये सभी उन्हें यहां से भेजें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और जानें शुभ मुहूर्त और पारण तोड़ने की सही विधि...

Happy Hartalika Teej 2020 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, sms, Pics, cards, gif : हरितालिका तीज व्रत 21 अगस्त यानि आज शुरू हो चुका है. नहाय खाय के साथ शुरू होने वाले इस पर्व में सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना होती है. कई महिलाएं कोरोना और लॉकडाउन के बीच ड्यूटी के साथ इस व्रत को कर रही हैं. ऐसे में आइये सभी उन्हें यहां से भेजें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और जानें शुभ मुहूर्त और पारण तोड़ने की सही विधि…

दरअसल, हरतालिका तीज व्रत 21 अगस्त को है. हरतालिका तीज की पूजा मुहूर्त में होनी शुभ होती है. ऐसे में 21 अगस्त को सुबह हरतालिका पूजा मूहूर्त सुबह 5 बजकर 54 मिनट से सुबह 08 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. वहीं दूसरा प्रदोषकाल में हरतालिका तीज की पूजा का शुभ मूहूर्त शाम 06 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर रात 09 बजकर 06 मिनट तक रहेगा.

मेरा मन झूम-झूम नाचे…

मेरा मन झूम-झूम नाचे,

गाए तीज के हरियाले गीत,

आज पिया संग झूलेंगे,

संग में मनाएंगे हरतालिका तीज।

आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार

Happy Hartalika Teej 2020 wishes : हरतालिका तीज की शुभकामनाएं…
Undefined
Happy hartalika teej 2020 wishes, images, quotes, status : हरतालिका तीज शुरू, सुहागिनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश 7

आपका तप रंग लाए

मां अपना आर्शीवाद बरसाएं

घर आपके खुशहाली आए

आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं

हरतालिका तीज की शुभकामनाएं…

Happy Hartalika Teej 2020 wishes : गीतों के मधुर तराने से

हरतालिका तीज पर झूम उठते हैं दिल सभी के

इसके गीतों के मधुर तराने से

जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क

बस झूलने के बहाने से

Happy Hartalika Teej 2020 wishes : घर आपके आये खुशहाली
Undefined
Happy hartalika teej 2020 wishes, images, quotes, status : हरतालिका तीज शुरू, सुहागिनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश 8

तीज पर रंग लाए तप आपका

मां का आर्शीवाद सब पर बरसे

घर आपके आये खुशहाली

तीज की हार्दिक शुभकामन

Happy Hartalika Teej 2020 wishes : पावन है व्रत तीज का

पावन है व्रत तीज का

बहुत ही मधुर प्यार सा

श्रद्धा और सच्चे विश्वास का

तीज की हार्दिक शुभकामन

बारिश की हल्की-हल्की फुहार है…

बारिश की हल्की-हल्की फुहार है,

ये सावन की बहार है

संग यारों के झूले आओ

आया है तीज का त्योहार

हरियाली तीज की शुभकामनाएं…

Undefined
Happy hartalika teej 2020 wishes, images, quotes, status : हरतालिका तीज शुरू, सुहागिनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश 9
तीज का त्यौहार है मधुर प्यार का . . .
Undefined
Happy hartalika teej 2020 wishes, images, quotes, status : हरतालिका तीज शुरू, सुहागिनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश 10

तीज का त्यौहार है मधुर प्यार का

सच्‍ची श्रद्धा और विश्वास का

बिछिया पैरों में हो माथे पर हो बिंदिया

हर जनम में मिले मुझे ऐसा पिया

तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का…

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का

बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया

हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया

तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार . . .
Undefined
Happy hartalika teej 2020 wishes, images, quotes, status : हरतालिका तीज शुरू, सुहागिनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश 11

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार

आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार

हैप्पी हरतालिक तीज 2020

Happy Hartalika Teej 2020 wishes : उमंग का त्यौहार

तीज त्यौहार है उमंग का, हर ओर उल्लास है

फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार,

सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार.

भादों के गीत…
Undefined
Happy hartalika teej 2020 wishes, images, quotes, status : हरतालिका तीज शुरू, सुहागिनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश 12

झूलों की सौगात

झूलों की सौगात

सभी को मुबारक हो

तीज का त्यौहार

Happy Teej

हरतालिका तीज का त्योहार…

आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार

संग में खुशियां और ढेर सारा प्यार.

तीज की हार्दिक बधाई

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें