Happy Hartalika Teej 2020 Wishes, Images, Quotes, Status : आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं..सुहागिनों का पवित्र त्योहार हरतालिका तीज शुरू, यहां से भेजें शुभकामना भरे संदेश
Happy Hartalika Teej 2020 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, sms, Pics, cards, gif : हरितालिका तीज व्रत आज यानी 21 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाया जाना है. नहाय खाय के साथ इस पर्व की शुरूआत हो चुकी है. आपको बता दें हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं. इस दिन वे भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं. कई महिलाएं कोरोना और लॉकडाउन के बीच भी फास्टिंग में रहकर भी यह निर्जला व्रत करने वाली हैं. ऐसे में आइये सभी सुहागिनों को यहां से भेजें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं....
मुख्य बातें
Happy Hartalika Teej 2020 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, sms, Pics, cards, gif : हरितालिका तीज व्रत आज यानी 21 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाया जाना है. नहाय खाय के साथ इस पर्व की शुरूआत हो चुकी है. आपको बता दें हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं. इस दिन वे भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं. कई महिलाएं कोरोना और लॉकडाउन के बीच भी फास्टिंग में रहकर भी यह निर्जला व्रत करने वाली हैं. ऐसे में आइये सभी सुहागिनों को यहां से भेजें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं….
लाइव अपडेट
Hartalika Teej 2020 : तीज व्रत की महिमा न्यारी..
शंकर भगवान को पूजें,
पार्वती को पूजे मिले उनका आशीर्वाद
तीज व्रत की महिमा न्यारी,
महिलाएं रहें सुखी होवें पूरे काज
Hartalika Teej 2020 : सौभाग्यवती महिलाएं..
कथा सुनी जब शिव-पार्वती की,
मन हुआ विभोर
करने लगीं सौभाग्यवती महिलाएं,
व्रत को चहुंओर
Hartalika Teej 2020 : तीज पर गाएं शिव-पार्वती महिमा..
तीज पर गाएं शिव-पार्वती महिमा,
मन में हो खुशियां ही खुशियां
पधारें घर में भगवान हमारे,
तर जाएं सब दुखिया ही दुखिया
Hartalika Teej 2020 : भगवान का लें आशीर्वाद....कथा सुनें..
चलो चलों मां की महिमा गाएं और भगवान का लें आशीर्वाद,
इतना सब करते हुए कथा सुनें और भगवान करें सबको आबाद
Hartalika Teej 2020 : गाएं तीज के गीत..
गाएं तीज के गीत, गाएं सावन के गीत,
मन में हो हर्ष एवं बिखरे खुशियों के मीत
मिलें तो हंस के मिलें, देखें तो खुशियों से देखें,
आए सौभाग्य मिलें तो दिल खिले
Hartalika Teej 2020 : आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं..
आपका तप रंग लाए
यमां अपना आर्शीवाद बरसाएं
आप के घर खुशहाली आए
और आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
हैप्पी हरतालिका तीज
Happy Hartalika Teej 2020 : हरतालिका तीज है अखंड सौभाग्य के आशीर्वाद का..
हरतालिका तीज है अखंड सौभाग्य के आशीर्वाद का,
कुंवारी कन्याओं के लिए सुयोग्य वर का,
आपके जीवनसाथी और संतान की खुशहाली का,
माता पार्वती और भगवान शिव से मिले ये सभी आशीष
हैप्पी हरतालिका तीज 2020
हैप्पी हरतालिका तीज : झूम उठते हैं दिल सभी के..
झूम उठते हैं दिल सभी के
इसके गीतों के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क
बस झूलने के बहाने से
हैप्पी हरतालिका तीज
Happy Hartalika Teej 2020 : हरतालिका तीज का त्योहार है...
हरतालिका तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है।
हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई
मेरा मन झूम-झूम नाचे..
मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरतालिका तीज।
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार
Happy Hartalika Teej 2020 wishes : घर आपके आये खुशहाली
तीज पर रंग लाए तप आपका
मां का आर्शीवाद सब पर बरसे
घर आपके आये खुशहाली
तीज की हार्दिक शुभकामन
Hartalika Teej 2020 wishes : पावन है व्रत तीज का
पावन है व्रत तीज का
बहुत ही मधुर प्यार सा
श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
तीज की हार्दिक शुभकामन
Happy Hartalika Teej 2020 wishes : गीतों के मधुर तराने से
हरतालिका तीज पर झूम उठते हैं दिल सभी के
इसके गीतों के मधुर तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क
बस झूलने के बहाने से
Happy Teej : पिया का संग दें..
आज का दिन मां पृथ्वी
मुझे शक्ति और भक्ति दें
ज्ञान और बुद्धि दें,
रूप और रंग दें,
पिया का संग दें...
Happy Hartalika Teej 2020 wishes : उमंग का त्यौहार
तीज त्यौहार है उमंग का, हर ओर उल्लास है
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार,
सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार.
Happy Hartalika Teej 2020 wishes : दीपों की जगमग, चंदन की खुशबू
दीपों की जगमग
चंदन की खुशबू
बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्यौहार
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
Happy Teej : सुहागनें मां पार्वती और भगवान शिव के लिए व्रत रखती हैं
भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को देशभर के कई हिस्सों में सुहागिनों का एक पर्व मनाया जाता है. हरतालिका तीज के तौर पर इस दिन कुंवारी लड़कियां और सुहागनें मां पार्वती और भगवान शिव के लिए व्रत रखती हैं. व्रत के अलावा इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है और कथा सुनी जाती है. ये माना जाता है कि इस निर्जला व्रत को करने से सुहागन महिलाओं को मां पार्वती की कृपा से अखंड सौभाग्य होने का वर प्राप्त होता है. वहीं इस व्रत को कुंवारी लड़कियां सुयोग्य पति की कामना के साथ करती हैं.
Happy Hartalika Teej 2020 wishes : हरतालिका तीज की शुभकामनाएं...
आपका तप रंग लाए
मां अपना आर्शीवाद बरसाएं
घर आपके खुशहाली आए
आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं...
shiv parvati wallpaper: हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
आया तीज का त्योहार . . .
आया तीज का त्योहार
सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी रचाकर हाथों में
कर लो सोलह श्रृंगार
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
तीज का त्यौहार है मधुर प्यार का . . .
तीज का त्यौहार है मधुर प्यार का
सच्ची श्रद्धा और विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर हो बिंदिया
हर जनम में मिले मुझे ऐसा पिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का . . .
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार . . .
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार
हैप्पी हरतालिक तीज 2020
आया रे आया हरतालिका तीज...
आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार
संग में खुशियां और ढेर सारा प्यार.
तीज की हार्दिक बधाई
भादों के गीत...
भादों के गीत
झूलों की सौगात
सभी को मुबारक हो
तीज का त्यौहार
Happy Teej
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार...
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार
हैप्पी हरतालिक तीज 2020
Posted By : Sumit Kumar Verma