आज यानी 9 सितंबर को हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती से अपने सुहाग की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करके हुए पूजा अर्चना करती हैं. मान्यता है कि हरतालिका तीज व्रत करने से महिलाओं को सौभाग्य और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और माता पार्वती से अपने पति के अच्छे स्वास्थ और लंबी उम्र की कामना करती हैं. तीज के दिन सुहागिन महिलाएं एक दुसरे को Messages, Wishes, Greetings, Shayari भेजकर शुभकामनाएं देती हैं. आप भी नीचे दिए गए ग्रीटिंग्स भेजकर बधाई दे सकते हैं.
माथे पर बिंदिया, मांग में सुहाग की निशानी हो,
हाथों में रची हो पिया के नाम की मेहंदी,
हाथों में लाल रंग का चूड़ा हो,
चुनरी रहे हमेशा लाल, होंठों पर मुस्कान हो,
आप पर मां पार्वती और भगवान शिव का सदा अशीर्वाद हो..
हरतालिका तीज 2021 की शुभकामनाएं!
तीज है उमंग का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आपको हो मुबारक,
प्यारा ये हरतालिका तीज 2021 का त्योहार
Happy Hartalika Teej 2021
व्रत हरतालिका तीज का है बहुत ही प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में, हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो, हमारे पिया
Happy Hartalika Teej 2021
मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाएंगे हरतालिका तीज।
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
चंदन की खूशबू,
बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्योहार
Happy Hartalika Teej 2021
मिलकर झूला झूले आओ
एक दूजे के सहयोग से
आसमान को छू ले आओ.
गुझिया खाओ, घेवर खाओ
ऐसे तीज का त्योहार मनाओ.
Happy Hartalika Teej 2021
हरतालिका तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है.
हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई
आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया,
हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
हरतालिका तीज का त्योहार है आया,
अपने साथ खुशियां और नई उमंग लेकर आया है.
Happy Hartalika Teej 2021
हरतालिका तीज मांगो शिव से अखंड सुहाग का वरदान,
शिव पूरी करेंगे तुम्हारी आस
Happy Hartalika Teej
व्रत तीज का है, बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में, हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
आपका तप रंग लाए
मां अपना आर्शीवाद बरसाएं
आप के घर खुशहाली आए
और आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
हैप्पी हरतालिका तीज