17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Holi wishes 2020, Quotes, Images, Wishes, Cards, Messages, Pictures: बुरा न मानो होली है! मान भी जाओ फिर भी होली है…

Happy Choti Holi 2020, Quotes, Images, Wishes, Cards, Messages, Pictures, Greetings and GIFs: आज छोटी होली है यानी होलिका दहन। कल यानी 10 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी। वैसे तो कोरोना का डर घर घर है लेकिन इसके बावजूद रंगों की मस्ती खूब रहने वाली है।

Happy Holi 2020 wishes in Hindi: होलिका दहन आज 9 मार्च 2020 को शुभ मुहूर्त में होगा, जबकि 10 मार्च 2020 को रंगों की होली होगी. होलिका दहन के शुभ मुहूर्त के बारे में बताया जा रहा है कि ये प्रदोष काल से मध्यरात्रि से कुछ समय पूर्व तक है. प्रदोष काल सूर्यास्त 6:42 बजे से लेकर निशामुख रात्रि 11.26 मिनट तक है. होली के मौके पर लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को हैप्पी होली के शुभ संदेश मोबाइल पर शेयर करते हैं. आप भी होली शायरी, कविता, व्यंग और होली से जुड़े शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो नीचे तक जाएं. अपनी च्वाइस के अनुसार सिलेक्ट करें और डाउनलोड कर शेयर कर दें…

रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार

सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार

चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार, Happy Holi

भांग की खुशबु, ठंडाई की मिठास

छोटों की हुडदंग बड़ों का प्यार

मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार

Happy Holi 2020

Undefined
Happy holi wishes 2020, quotes, images, wishes, cards, messages, pictures: बुरा न मानो होली है! मान भी जाओ फिर भी होली है... 5

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार

सूरज की किरण खुशियों की बहार

चाँद की चांदनी अपनों का प्यार

शुभ हो आपको होली का त्यौहार

Wishes you and your Family Happy Holi

खुशियों से हो ना कोई दुरी

रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी

रंगो से भरे इस मौसम में

रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी

हैप्पी होली

Undefined
Happy holi wishes 2020, quotes, images, wishes, cards, messages, pictures: बुरा न मानो होली है! मान भी जाओ फिर भी होली है... 6

खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए

बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए

मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से

काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए

Happy Holi, Best Wishes

Undefined
Happy holi wishes 2020, quotes, images, wishes, cards, messages, pictures: बुरा न मानो होली है! मान भी जाओ फिर भी होली है... 7

रंगों कि वर्षा, गुलाल कि फुहार,

सूरज कि किरणें, खुशियों कि बौछार,

चन्दन कि खुशबू, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको holi का त्यौहार

होली की शुभकामनाएं

Undefined
Happy holi wishes 2020, quotes, images, wishes, cards, messages, pictures: बुरा न मानो होली है! मान भी जाओ फिर भी होली है... 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें