Happy Hormones: अपने हैप्पी हार्मोन्स को इस तरह करें एक्टिव, जानें क्या है तरीका

How to Hack Happy Hormones: आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने बॉडी में मौजूद हैप्पी हार्मोन्स को कासी आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे।

By Saurabh Poddar | March 4, 2024 12:17 PM

How to Hack Happy Hormones: हमारे बॉडी के पास अपनी खुद की फार्मेसी होती है जो हमारी कई तरीके से रिकवर होने में मदद करती है. बॉडी में मौजूद यह नैचुरल केमिकल्स हमारे मूड को बूस्ट करने में मदद करते हैं जो हमें हैप्पी फील करवाने में मदद करती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से अपने बॉडी के हैप्पी हार्मोन्स को एक्टिवेट कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.

Happy hormones: अपने हैप्पी हार्मोन्स को इस तरह करें एक्टिव, जानें क्या है तरीका 6

डोपामाइन (दी रिवॉर्ड हार्मोन): डोपामाइन एक ऐसा हार्मोन है जो हमारे किसी भी अच्छे काम को करने पर एक्टिवेट होता है. आसान शब्दों में कहें तो जब भी हम कुछ नया अचीव करते हैं, या फिर किसी टास्क को पूरा करते है तो ऐसे में यह हार्मोन हमारे बॉडी में एक्टिव हो जाता है. आप चाहें अपना पसंदीदा खाना ही क्यों न खाएं या फिर कोई भी छोटा सा गोल अचीव करें यह हार्मोन एक्टिव हो जाता है.

Happy hormones: अपने हैप्पी हार्मोन्स को इस तरह करें एक्टिव, जानें क्या है तरीका 7

एंडोर्फिन (दी पेन किलर): एंडोर्फिन एक नेचुरल पेन किलर हैं और आप अलग-अलग एक्टिविटीज के साथ उनके पावर को एक्टिवेट कर सकते हैं. एक्ससरसाइज के साथ पसीना बहाएं, अपनी पसंदीदा म्यूजिक पर थिरकें, कोई मजेदार फिल्म देखें, या बस दोस्तों के साथ दिल खोलकर हंसी और ठहाके शेयर करें.

Happy hormones: अपने हैप्पी हार्मोन्स को इस तरह करें एक्टिव, जानें क्या है तरीका 8

ऑक्सीटोसिन (लव हार्मोन): ‘लव हार्मोन’ के नाम में जाना जाने वाला ऑक्सीटोसिन सोशल कनेक्शन और फिजिकल टच पर एक्टिवेट होता है. इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने लव्ड वंस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहिए. आप उन्हें गले लगाने के साथ ही अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलकर या फिर लिपटकर भी इसे एक्टिवेट कर सकते हैं.

Happy hormones: अपने हैप्पी हार्मोन्स को इस तरह करें एक्टिव, जानें क्या है तरीका 9

सेरोटोनिन (मूड स्टेबिलाइजर): सेरोटोनिन एक ऐसा हार्मोन है जो मूड को कंट्रोल करने और हैप्पीनेस और वेल-बींग की फीलिंग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता है. आप अगर चाहें तो इस हार्मोन को धूप का सेवन करके, प्रकृति से जुड़कर, या माइंडफुलनेस मेडिटेशन का अभ्यास करके अपने सेरोटोनिन के लेवल को बढ़ा सकते हैं.

Happy hormones: अपने हैप्पी हार्मोन्स को इस तरह करें एक्टिव, जानें क्या है तरीका 10

Next Article

Exit mobile version