21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Hug Day 2021 Wishes, Quotes, Messages, Shayari, Images: लग जा गले कि फिर ये हसीं रात … अपने लवर को यहां से भेजें ‘हग डे’ की शुभकामनाएं

Happy hug Day 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Shayari, GIF Pics Download in Hindi: वेलेंटाइन वीक (Valentine week) में यूं तो प्रेमी जोड़ों के लिए हर दिन ही बेहद खास होता है लेकिन प्यार के इस हफ्ते में मनाया जाने वाला छठा दिन यानी हग डे (Hug Day) की फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इस दिन पार्टनर को हग करके लोग अपने दिल की बात को बयां करते हैं. यह दिन प्यार करने वालों के लिए काफी अहम होता है क्योंकि इस दिन सभी लोग एक-दूसरे को गले लगाते हैँ. अपने इश्क को गले लगाने का सुकून एक आशिक ही जान सकता है. अगर आप अपने प्रेमी को हैप्पी हग डे की शुभकामनाएं देने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ये वेलेंटाइन डे कोट्स यहां दिए गए हैं

लाइव अपडेट

Happy Hug Day 2021: एक बार तो मुझे सीने से लगा ले...

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले

अपने दिल के भी अरमान सजा ले

कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की

आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले…

Happy Hug Day 2021: आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी

आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी

मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी

हैपी हग डे

Happy Hug Day 2021: अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो...

अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो

सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो

दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए

आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो

Happy Hug Day 2021: तुम गले मिले तो ऐसे लगा

तुम गले मिले तो ऐसे लगा

जैसे पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली हो

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो

शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…

Happy Hug Day 2021: एक बार तो मुझे सीने से लगा ले...

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले

अपने दिल के भी अरमान सजा ले

कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की

आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले…

Happy Hug Day 2021: मुझे बाँहों में बिखर जाने दो...

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,

अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,

दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,

अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,

हग डे पर एक हग तो दे दो.

Happy Hug Day 202

Happy Hug Day 2021: मैंने पुछा मेरी दोस्त से की ...

मैंने पुछा मेरी दोस्त से की

यार आसमान कितना बड़ा है

उसने मुझको हग करके बोला

इस प्यार से तो छोटा ही होगा

Happy Hug Day 2021

Happy Hug Day 2021:  एक बार हमको गले लगा कर ...

एक बार हमको गले लगा कर

हमारी धडकनों को सुनकर देखो

फिर हमसे प्यार है या नहीं

ये फैसला हम तुम पर छोड़ते हैं

Happy Hug Day 2021

Happy Hug Day 2021: जब भी मैं बोर हो जाऊ मुझसे बाते कर लेना  ...

जब भी मैं बोर हो जाऊ मुझसे बाते कर लेना

जब भी मैं दुखी हो जाऊ मुझको किस कर लेना

जब भी मैं बीमार हो जाऊ मेरी केयर कर लेना

क्यूंकि अभी मैं जिंदा हु तब मुझसे प्यार कर लेना

Happy Hug Day 2021

Happy Hug Day 2021: दिल की हर बात मैं कहती हूं तुमसे ...

दिल की हर बात मैं कहती हूं तुमसे

छुपा हुआ कुछ नहीं रखती हूं तुमसे

बाहों में लेकर प्यार तू करले

बस येही कहने से डरती हु तुमसे

हैपी हग डे, Happy Hug Day 2021

Happy Hug Day 2021: सुनहरा दिन आया है ...

सुनहरा दिन आया है

अपने संग Hug Day लाया है

अपने प्यार को जी भर

गले लगाने का मौका लाया है

Happy Hug Day 2021

Happy Hug Day 2021:  दिल की हर बात मैं कहती हूं तुमसे ...

दिल की हर बात मैं कहती हूं तुमसे

छुपा हुआ कुछ नहीं रखती हूं तुमसे

बाहों में लेकर प्यार तू करले

बस येही कहने से डरती हु तुमसे

हैपी हग डे, Happy Hug Day 2021

Happy Hug Day 2021: एक बार हमको गले लगा कर ...

एक बार हमको गले लगा कर

हमारी धडकनों को सुनकर देखो

फिर हमसे प्यार है या नहीं

ये फैसला हम तुम पर छोड़ते हैं

Happy Hug Day 2021

Happy Hug Day 2021: दिल की एक ही ख्वाहिश है ...

दिल की एक ही ख्वाहिश है,

धड़कनों की एक ही इच्छा है,

कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,

और हम दोनों एक-दूजे में खो जाएं.

Happy Hug Day 2021

Happy Hug Day 2021: जैसे रोमियो ने जुलिएट को ...

जैसे रोमियो ने जुलिएट को,

जैसे लैला ने मजनू को,

जैसे हीर ने रांझा को,

गले लगाया था...

बस उसी तरह तुम भी मुझे गले से लगाओ.

Happy Hug Day 2021

Happy Hug Day 2021: इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को ...

इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,

इतना ना सताओ मेरी बाहों को,

इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,

आग दोनो तरफ लगी है,

आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में.

Happy Hug Day 2021

Happy Hug Day 2021: ये सर्द हवाएं कह रही है ... 

ये सर्द हवाएं कह रही है,

तुझे गले से लगा लूँ,

छुप जाऊं तेरी बाहों में,

और दुनिया को भुला दूँ.

हैपी हग डे, Happy Hug Day 2021

Happy Hug Day 2021: सुना है...

सुना है... हग डे पर,

अपने प्यार से गले मिलकर,

उसका हाल चाल पूछा जाता है,

तो आप कब आ रहे हो हमारा हाल पूछने.

Happy Hug Day 2021

Happy Hug Day 2021: मुझे बाँहों में बिखर जाने दो ... 

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,

अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,

दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,

अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,

हग डे पर एक हग तो दे दो.

Happy Hug Day 2021

Happy Hug Day 2021: रात दिन तू है मेरी ...

रात दिन तू है मेरी आग़ोश में

मैं तिरा साहिल मेरा दरिया है तू

Happy Hug Day 2021

Happy Hug Day 2021: सीने से लगा कर अपने प्यारा ...

सीने से लगा कर अपने प्यारा अरमान सजा ले

कब से तड़प रहा है ये दिल अब तो गले लगा ले

Happy Hug Day 2021

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें