16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Hug Day 2022: हग डे के दिन अपने पार्टनर को दें जादू की झप्पी, अपने लवर को यहां से भेजें शुभकामनाएं

Happy hug Day 2022 Wishes: वेलेंटाइन वीक में यूं तो प्रेमी जोड़ों के लिए हर दिन ही बेहद खास होता है लेकिन प्यार के इस हफ्ते में मनाया जाने वाला छठा दिन यानी हग डे की फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. प्रेमी को हैप्पी हग डे पर अपने पार्नटर को यहां से दें शुभकामनाएं . . .

Happy Hug Day 2022: तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूं

तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूं,

बांहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूं,

बस यही वादा में तुमसे चाहती हूं

हैप्पी हग डे

Happy Hug Day 2022: मेरे दिल में कोई चाहत अधूरी ना रहे

मेरे दिल में कोई चाहत अधूरी ना रहे,
आ तुझे गले लगा लूं हमारे बीच कोई दूरी ना रहे.
Happy Hug Day 2022

Happy Hug Day 2022: तेरे पास रहना ख्वाहिश है मेरी

तेरे पास रहना ख्वाहिश है मेरी,
तुझे गले लगाना चाहत है मेरी,
ना जाना कभी दूर मुझसे,
रब से जो मांगा है तू वो इबादत है मेरी.
Happy Hug Day 2022

Happy Hug Day 2022: तेरा चेहरा इतना हसीन है

तेरा चेहरा इतना हसीन है,
कि तुझे देख मैं सब कुछ भूल जाती हूं,
और तेरी बाहों में आकर,
मैं खुशी से फूल जाती हूं.
Happy Hug Day 2022

Happy Hug Day 2022: उन्हें गले लगा कर कुछ ऐसा एहसास हुआ

उन्हें गले लगा कर कुछ ऐसा एहसास हुआ,
मानों इस दिल को उनके दिल से फिर से प्यार हुआ.
Happy Hug Day 2022

Happy Hug Day 2022: आके तेरी बाँहों में

आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी

मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी

हैपी हग डे

Happy Hug Day 2022: बाहों के दरमियां

बाहों के दरमियां,

अब दूरी न रहे।

सीने से लगा लो,

कोई चाहत अधूरी न रहे।

हैप्पी हग डे

Happy Hug Day 2022: मन ही मन करती हूं बातें

मन ही मन करती हूं बातें

दिल की हर एक बात कह जाती हूं

एक बार तो ले लो बाँहों में सजना

यही हर बार कहते कहते रूक जाती हूं।

हैप्पी हग डे

Happy Hug Day 2022: एक बार तो मुझे सीने से लगा ले

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले

अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले

कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की

आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले

हैप्पी हग डे

Happy Hug Day 2022: तुम्हारी बांहों में आकर हमें जन्नत मिल गई सारी

तुम्हारी बांहों में आकर हमें जन्नत मिल गई सारी ,

खुदा से बोल दूँ कि अपनी जन्नत अपने पास ही रखें

मैं अपने यार के आगे सजदां करता हूं

हैप्पी हग डे

Happy Hug Day 2022: तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूं

तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूं,

बांहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूं,

बस यही वादा में तुमसे चाहती हूं

हैप्पी हग डे

Happy Hug Day 2022: कोई कहे इससे जादू की झप्पी

कोई कहे इससे जादू की झप्पी,

कोई कहे इस से प्यार..

मौका खूबसूरत,

आ गले लग जा मेरे यार…

हैप्पी हग डे! बोले तो हग डे मुबारक!

Happy Hug Day 2021: मुझे बाँहों में बिखर जाने दो…

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,

अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,

दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,

अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,

हग डे पर एक हग तो दे दो.

Happy Hug Day 202

Happy Hug Day 2022: एक बार तो मुझे सीने से लगा ले…

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले

अपने दिल के भी अरमान सजा ले

कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की

आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले…

Happy Hug Day 2022: अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो…

अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो

सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो

दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए

आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो

Happy Hug Day 2022: आके तेरी बाँहों में . . .

आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी

मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी

हैपी हग डे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें