12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Hug Day 2024 Wishes Live: आके तेरी बांहों में हर शाम लगे सिंधूरी … यहां से भेजें ‘हग डे’ की शुभकामनाएं

Happy hug Day 2024 Wishes Live Updates, Images, Quotes, Status, Shayari, GIF Pics Download in Hindi: वेलेंटाइन वीक (Valentine week) में यूं तो प्रेमी जोड़ों के लिए हर दिन ही बेहद खास होता है लेकिन प्यार के इस हफ्ते में मनाया जाने वाला छठा दिन यानी हग डे (Hug Day) की फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इस दिन लोग हग कर के अपने पार्टनर को अपने दिल की बात बताते हैं और अपनी भावनाओं को भी व्यक्त करते हैं. इस हग डे के मौके पर आप अपने दोस्तों और पार्टनर को कुछ इस तरह के मैसेज और कोट्स भेजकर विश कर सकते हैं और अपनी भावनाओं को शेयर कर सकते हैं.

लाइव अपडेट

Happy H ug Day 2024 Wishes Live: रात दिन तू है मेरी आग़ोश में  

रात दिन तू है मेरी आग़ोश में

मैं तिरा साहिल मेरा दरिया है तू

Happy Hug Day 2024

Happy Hug Day 2024 Wishes Live:  सुना है... हग डे पर

सुना है... हग डे पर,

अपने प्यार से गले मिलकर,

उसका हाल चाल पूछा जाता है,

तो आप कब आ रहे हो हमारा हाल पूछने.

Happy Hug Day 2024

Happy Hug Day 2024 Wishes Live:  दिल की एक ही ख्वाहिश है

दिल की एक ही ख्वाहिश है

धड़कनों की एक ही इच्छा है

कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो

और मैं बस खो जाऊं

Happy Hug Day 2024

Happy Hug Day 2024 Wishes Live: इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को  

इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,

इतना ना सताओ मेरी बाहों को,

इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,

आग दोनो तरफ लगी है,

आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में.

Happy Hug Day 2024

Happy Hug Day 2024 Wishes Live:  तेरी मोहब्बत की तलब थी

तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो हाँथ फैला दिये हमने
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी
दुआ नहीं मांगते!
Happy Hug Day 2024

Happy Hug Day 2024 Wishes Live: जैसे रोमियो ने जुलिएट को

जैसे रोमियो ने जुलिएट को,

जैसे लैला ने मजनू को,

जैसे हीर ने रांझा को,

गले लगाया था...

बस उसी तरह तुम भी मुझे गले से लगाओ.

Happy Hug Day 2024

Happy Hug Day 2024 Wishes Live:  एक बार तो मुझे से सीने लगा ले

एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले.
Happy Hug Day 2024

Happy Hug Day 2024 Wishes Live: देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस मैं

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस मैं

जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्मे

तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूँ

बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ

Happy Hug Day 2024 Wishes Live:  मुझे बाँहों में बिखर जाने दो

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,

अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,

दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,

अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,

हग डे पर एक हग तो दे दो.

Happy Hug Day 2024

Happy Hug Day 2024 Wishes Live: आके तेरी बाँहों में

आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी

मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी

Happy Hug Day 2024

Happy Hug Day 2024 Wishes Live: मन ही मन करती हूं बातें

मन ही मन करती हूं बातें

दिल की हर एक बातें कह जाती हूं

एक बार ले लो बांहों मैं अब तो सजना

यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं

Happy Hug Day 2024

Happy Hug Day 2024 Wishes Live: एक बार तो मुझे सीने से लगा ले

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले

अपने दिल के भी अरमान सजा ले

कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की

आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले…

Happy Hug Day 2024

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें