Loading election data...

Happy Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस आज, क्या है इसका इतिहास, महत्व और इस बार का थीम

Happy Independence Day 2021, History, Theme, Significance: भारत इस बार अपनी आजादी का 75वां वर्षगांठ यानी स्वतंत्रता दिवस 2021 मना रहा है. आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों से आजादी मिली. इस आजादी को पाने के लिए हमारे वीरों को काफी संघर्ष करना पड़ा, कई वीर सपूतों ने अपनी जान भी गंवायी...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 6:20 AM

Happy Independence Day 2021, History, Theme, Significance: भारत इस बार अपनी आजादी का 75वां वर्षगांठ यानी स्वतंत्रता दिवस 2021 मना रहा है. आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों से आजादी मिली. हालांकि, इस आजादी को पाने के लिए हामरे वीरों को काफी संघर्ष करना पड़ा. यहां तक कई वीर सपूतों ने अपनी जान भी गंवायी.

स्वतंत्रता दिवस 2021 का थीम (Independence Day 2021 Theme)

75वें स्वतंत्रता दिवस का थीम है ‘नेशन फर्स्ट, हमेशा फर्स्ट’. इस दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से देशवासियों को संबोधित करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस का इतिहास (Independance Day History)

स्वतंत्रता दिवस के दिन से ब्रिटिश सरकार का भारत से पूरी तरह कब्जा हट गया था. जो 1757 में शुरू हुआ था. इस्ट इंडिया कंपनी ने इसकी शुरूआत की. जिन्हें सन् 1857-58 में भारी विद्रोह का सामना करना पड़ा. पूरे 100 वर्षों तक गुलाम रहने के बाद आखिरकार देश के वीरों ने कड़ी संघर्ष और बलिदान के बाद स्वतंत्रता पायी. इस आजादी को दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, बीआर अंबेडकर समेत कई क्रांतिकारियों ने अहम भूमिका निभायी.

स्वतंत्रता दिवस का महत्व (Independance Day Significance)

  • आजादी हमारे क्रांतिकारी वीरों ने लंबे संघर्ष और बलिदान के बाद दिलवायी.

  • तब जाकर भारत एक संप्रभु और लोकतांत्रिक राष्ट्र बन पाया.

  • यह आजादी का पर्व उन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का दिन है.

स्वतंत्रता दिवस के कुछ कोट्स, शुभकामनाएं (Swatantrata Diwas ki Shubhkamnaye)

दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुनः अखंड बनाएँगे

गिलगित से गारो पर्वत तक आजादी पर्व मनाएँग

उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से कमर कसें बलिदान करें

जो पाया उसमें खो न जाएँ, जो खोया उसका ध्यान करें

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,

हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं

जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं

– स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा

हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा

Also Read: Happy Independence Day 2021 Speech, Bhasan, Poem: यहां से तैयार करें स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, स्पीच, कविताएं

कुछ नशा तिंरगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभुमि की शान का है,

फहरा देगे ये तिरंगा हर जगह,

ये नशा हिंदुस्तान के सम्मान का है

Also Read: Happy Independence Day 2021 Wishes: सरफरोशी की तमन्ना…स्वतंत्रता दिवस पर यहां से भेजें ये जोशीले बधाई संदेश

दे सलामी इस तिरंगे को..

जिस से तेरी शान हैं..

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका..

जब तक दिल में जान हैं.

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,

तोड़ता है दीवार नफरत की.

इस वतन में जन्म लेना मेरी खुशनसीबी,

नाज है हमें ऐ हिन्द तेरी मिट्टी पर

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version