Happy Indian Army Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, SMS, Messages, Photos, Pics: भारतीय थल सेना आज 15 जनवरी के दिन अपना 74वां आर्मी दिवस मना रही है. साल 1949 में इसी दिन फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी. फ्रांसिस बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे. यहां कुछ शुभकामना संदेश हम आपके लिए पेश कर रहे हैं जो आप अपने प्रियजनों या भारतीय सेना की सेवा करने वाले लोगों को भेज सकते हैं.
फौजी की मौत पर परिवार को
दुख कम, और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर,
मां का कोख भी धन्य हो जाता है
Happy Indian Army Day 2023
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना.
Happy Indian Army Day 2023
घर परिवार छोड़कर सरहद को ठिकाना बना लिया
जान हथेली रखकर देश की हिफाजत को धर्म बना लिया
Happy Indian Army Day 2023
जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं,
एक दिन उन्हीं के पीछे काफिले होते हैं
सेना है तो हम हैं
Happy Indian Army Day 2023
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिन्दुस्तान पर.
Happy Indian Army Day 2023
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ
Happy Indian Army Day 2023
सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से।
Happy Indian Army Day 2023
फरिश्ते सिर्फ आसमान में नहीं रहते,
जमीन-ए-हिन्द पर उन्हें जवान कहते हैं!
Happy Indian Army Day 2023
भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाये
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
Happy Indian Army Day 2023
ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
Happy Indian Army Day 2023