Happy Indian Army Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: भारत में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस (Indian Army Day 2023) फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, सेना दिवस के मौके पर आर्मी के जाबाजों को उनके शौर्य और बलिदान के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया जाता है. ऐसे मौके पर आप भी भेजे शुभकामना संदेश.
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जलकर देख लेना,
कैसे होती है है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना..
Happy Indian Army Day 2023
ना जुबान से, ना निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको इंडियन आर्मी डे मुबारक
डायरेक्ट दिल से
जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं
वो सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला जवान
भी हो सकता है.
Happy Indian Army Day 2023
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें
भारतीय सेना दिवस की बधाई
शांति से आप अपने घर में रह सकते है जबतक
की भारतीय सेना सीमा पर तैनात है..
Happy Indian Army Day 2023
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!
हैप्पी आर्मी डे
धरा की लाज वीरों के पराक्रम पर टिकी होगी,
हर एक कण पर समर्पण की इबारत भी दिखी होगी।
नज़र भरकर ज़रा देखो पता चल जायेगा तुमको,
तिरंगे पर सपूतों की विजय गाथा लिखी होगी।
हैप्पी आर्मी डे
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
इंडियन आर्मी डे की शुभकामनाएं
आओ झुककर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
हैप्पी आर्मी डे
भारत मां को अर्पित मन के प्रखर समर्पण जैसे हैं।
शेखर और अशफ़ाक भगत के जीवन दर्शन जैसे हैं ।
जब भी निकले रण में अरि का शीश काटकर ही लौटे।
हम कान्हा के हाथ से छूटे चक्र सुदर्शन जैसे हैं।
हैप्पी आर्मी डे
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लायेगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
इंडियन आर्मी डे की शुभकामनाएं
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती ही हिफ़ाजत मुल्क की
कभी सरहद पर चल कर देख लेना।
हैप्पी आर्मी डे
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
इंडियन आर्मी डे की शुभकामनाएं
मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देख लो
अंदर बैठा हिन्दुस्तान है
हैप्पी आर्मी डे
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर
दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर
मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर
इंडियन आर्मी डे की शुभकामनाएं।