Indian Navy Day 2021 Wishes: 4 दिसंबर 1971 को इंडियन नेवी के वीर जवानों ने पाकिस्तान की पीएनएस खैबर के साथ कई बड़े लड़ाकू वॉर शिप्स को समुद्र में गहरी नींद सुला दिया था. यही वह कारण था जिसकी वजह से पाकिस्तान की हार का रास्ता साफ हुआ था. इसी ऐतिहासिक दिन की याद में भारतीय नौसेना 4 दिसंबर के दिन इंडियन नेवी डे सेलिब्रेट करती है.
भारत में नेवी डे 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना के अदम्य साहस और जीत की खुशी के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. यह गर्व का पल है जिसे न सिर्फ इंडियन नेवी बल्कि देशभर के लोग अपने प्रियजनों व दोस्तों को बधाई देकर सेलिब्रेट करते हैं. आप भी अपने प्रियजनों को इंडियन नेवी डे पर शुभकामना संदेश भेजें.
यहां दिए गए शुभकामना संदेश के साथ आप भी इंडियन नेवी के गर्व के क्षण को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के मान का है.
‘हैप्पी इंडियन नेवी डे 2021’
हमारे जल प्रहरियों को देश का सलाम
‘हैप्पी इंडियन नेवी डे 2021’
जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं,
एक दिन उन्हीं के पीछे काफिले होते हैं.
सेना है तो हम हैं
‘हैप्पी इंडियन नेवी डे 2021’
जल से लेकर थल और नभ तक,
देश का मान बढ़ाने वाले वीर,
नौसैनिकों को हमारा नमन.
‘हैप्पी इंडियन नेवी डे 2021’
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर.
‘हैप्पी इंडियन नेवी डे 2021’
भारतीय नौसेना हमेशा हमें,
उन सभी जांबाजों की याद दिलाता है,
जो हमारी सुरक्षा के लिए,
हर दम मजबूती से खड़े रहते हैं.
‘हैप्पी इंडियन नेवी डे 2021’
आज सलाम है उन वीरों को,
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो मां खुशनसीब होती है,
जिनके बच्चो का बलिदान,
देश के काम आता है…
‘हैप्पी इंडियन नेवी डे 2021’