28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy International Families Day 2023: हर कीमती तोहफा … यहां से दें अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Families Day 2023 Quotes, Wishes, Images, WhatsApp Stickers, GIF Greetings, और HD Image : हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर आप भी ये संदेश भेजकर लोगों को जागरुक करें. दीजिए इन मैसेज के जरिये विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Families Day 2023 Quotes, Wishes, Images, WhatsApp Stickers, GIF Greetings, और HD Image :   हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International day of families 2023) मनाया जाता है. 1994 में, संयुक्त राष्ट्र ने इसका प्रस्ताव दिया था.  इस दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और लोगों को परिवार का महत्व बताया जाता है. इस मौके पर आप भी ये संदेश भेजकर लोगों को जागरुक करें. दीजिए इन मैसेज के जरिये विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Families Day 2023:  परिवार है सबसे बड़ा धन

परिवार है सबसे बड़ा धन
परिवार बिना जीवन निर्धन।
Happy International Families Day 2023

Happy International Families Day 2023:  जहां परिवार में मिलता

जहां परिवार में मिलता सबको सत्कार
वहां सभी होते खुशियों के हकदार
Happy International Families Day 2023

Happy International Families Day 2023:  जिस परिवार में सब हंसते हैं

जिस परिवार में सब हंसते हैं
उस परिवार में भगवान बसते हैं।
Happy International Families Day 2023

Happy International Families Day 2023:  परिवार भगवान का दिया वह अनमोल

परिवार भगवान का दिया वह अनमोल तोहफा है,
जिसके सामने हर कीमती तोहफा छोटा है।
Happy International Families Day 2023

Happy International Families Day 2023:  जब परिवार हो अपने साथ

जब परिवार हो अपने साथ,
फिर डरने की क्या बात।
Happy International Families Day 2023

Happy International Families Day 2023:  जिसके साथ परिवार का साथ है

जिसके साथ परिवार का साथ है,
उसके ऊपर भगवान का हाथ है।
Happy International Families Day 2023

Happy International Families Day 2023:  मुश्किलों में कोई काम न आएं

मुश्किलों में कोई काम न आएं
परिवार ही है जो साथ निभाए।
Happy International Families Day 2023

Happy International Families Day 2023:  इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियां मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्योहार है।
Happy International Families Day 2023

Happy International Families Day 2023:  बहुतों से मैंने मुहब्बत की और

बहुतों से मैंने मुहब्बत की और बहुतों ने मेरा दिल को तोड़ा,
 अच्छे हो या बुरा हर हालात में मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
Happy International Families Day 2023

Happy International Families Day 2023:  जब आपका परिवार आपके

जब आपका परिवार आपके साथ-साथ खड़ा होता है,
तो आपके चारों ओर मुस्कान होती है।
Happy International Families Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें