लाइव अपडेट
जिनके वजह से मैं आज हूं...
जिनके वजह से मैं आज हूं,
आज उन्हीं का दिन है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2020
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ..
![Happy Friendship Day Wishes, Images, Whatsapp Status, Messages : मिले ऐसी तकदीर हर बार दुआ...अपने दोस्तों भेजें शुभकामनाओं से भरा ये संदेश](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/aef30c60-f77f-4b68-b346-2aa2313bf4cf/FRIENDSHIP_DAY3.jpg)
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है
Happy Friendship Day 2020
कुछ दोस्त बहुत खास होते हैं ज़िन्दगी में..
![Happy Friendship Day Wishes, Images, Whatsapp Status, Messages : मिले ऐसी तकदीर हर बार दुआ...अपने दोस्तों भेजें शुभकामनाओं से भरा ये संदेश](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/ad6d4c23-5d26-4aad-bc28-9819a4caeca4/FRIENDSHIP_DAY10.jpg)
वक़्त फिसलता रहा रेत की तरह,
हम बस उन्हें संभालना भूल गए
कुछ दोस्त बहुत खास होते हैं ज़िन्दगी में
हम बस उन्हें एहसास दिलाना भूल गए
Happy Friendship Day 2020
ए सुदामा मुझे भी सिखा दें...
![Happy Friendship Day Wishes, Images, Whatsapp Status, Messages : मिले ऐसी तकदीर हर बार दुआ...अपने दोस्तों भेजें शुभकामनाओं से भरा ये संदेश](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/c6cf3549-0939-49d3-8613-72c55f7856e8/FRIENDSHIP_DAY9.jpg)
ए सुदामा
मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा.
Happy Friendship Day 2020
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता
![Happy Friendship Day Wishes, Images, Whatsapp Status, Messages : मिले ऐसी तकदीर हर बार दुआ...अपने दोस्तों भेजें शुभकामनाओं से भरा ये संदेश](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/bf4dae83-2b4e-435a-90b1-23a9ea3d5978/FRIENDSHIP_DAY8.jpg)
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
Happy Friendship Day 2020
Posted By : Sumit Kumar Verma