International Literacy Day 2022 Wishes: शिक्षा है आपका अधिकार … साक्षरता दिवस पर भेजें शुभकामना संदेश

International Literacy Day 2022 Wishes: हर वर्ष 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाते हैं . जिसका उद्देश्य सभी को शिक्षा प्रदान करना है , फिर भी आज भी हमारे देश में कई लोग और बच्चे शिक्षा से वंचित हैं. आज साक्षरता दिवस पर कुछ स्लोगन आपके लिए लेकर आए हैं जो आपको पसंद आएंगे.

By Shaurya Punj | September 8, 2022 7:45 AM

International Literacy Day 2022 Wishes: हर साल की तरह आज 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जा रहा है. आज साक्षरता दिवस पर कुछ स्लोगन आपके लिए लेकर आए हैं जो आपको पसंद आएंगे.

Happy International Literacy Day 2022: वो बोलते है न की . . .

वो बोलते है न की,
सोचते मत रहो कुछ करके दिखाओ,
तो सोचो मत साक्षर बनो,
और देश का नाम रोशन करो,
Happy International Literacy Day 2022

Happy International Literacy Day 2022: अगर आप साक्षर है

अगर आप साक्षर है,
तो आप अपने हक की बात सहजता से कर सकते है,
Happy International Literacy Day 2022

Happy International Literacy Day 2022: शिक्षा एक ऐसा हथियार है

शिक्षा एक ऐसा हथियार है,
जो मरते दम तक साथ रहता है,
और हर किसी के साथ लड़ने की ताक़त देता है,
Happy International Literacy Day 2022

Happy International Literacy Day 2022: पूरे देश को साक्षर बनाना है

पूरे देश को साक्षर बनाना है,
देश के हर एक नागरिक ने हाथ में कलम उठाना है,
Happy International Literacy Day 2022

Happy International Literacy Day 2022: शिक्षा के प्रति दिल में आग होनी चाहिए

शिक्षा के प्रति दिल में आग होनी चाहिए,
फिर देखते है तरक्की कैसे नहीं मिलती तो,
Happy International Literacy Day 2022

Happy International Literacy Day 2022: शिक्षा से ही ज्ञान मिलता है

शिक्षा से ही ज्ञान मिलता है,
और जिसके पास ज्ञान होगा,
तरक्की उसके कदम चूमेगी,
Happy International Literacy Day 2022

Happy International Literacy Day 2022: आज के जमाने में

आज के जमाने में,
ज्ञान ऐसे ही नहीं मिलता,
ज्ञान लेने के लिए शिक्षा के मंदिर में जाना पड़ता है,
Happy International Literacy Day 2022

Happy International Literacy Day 2022: बुद्धि का विकास चाहते हो

बुद्धि का विकास चाहते हो,
तो शिक्षा लेनी जरुरी है,
बुद्धि का विकास भी होगा,
और खुद का विकास भी,
हैप्पी वर्ल्ड लिटरेसी डे

Happy International Literacy Day 2022: आज तुम शिक्षा को प्राथमिकता दोगे

आज तुम शिक्षा को प्राथमिकता दोगे,
तो कल देश में तुम्हारी पहचान बनना तय है,
Happy International Literacy Day 2022

Happy International Literacy Day 2022: शरीर पर अच्छे कपड़े पहनने से

शरीर पर अच्छे कपड़े पहनने से,
आपको लोग नहीं जानेंगे आज,
आप की तरक्की देख कर पहचानेंगे,
और तरक्की का नाता शिक्षा से होता है,
Happy International Literacy Day 2022

Happy International Literacy Day 2022: साक्षर बनेगा पूरा देश

साक्षर बनेगा पूरा देश,
तभी आगे बढ़ेगा ये देश,
शिक्षा चुनो साक्षर बनो,
Happy International Literacy Day 2022

Happy International Literacy Day 2022: घर में भले ही अंधकार हो

घर में भले ही अंधकार हो,
शिक्षा से ही उजाला हो सकता है ये जान लो,
Happy International Literacy Day 2022

Happy International Literacy Day 2022: कल पछताने से अच्छा है

कल पछताने से अच्छा है,
आज शिक्षा लेना,
कल लोग ये तो नहीं कहेंगे,
कि पढ़ लिख लेता तो आज यहाँ नहीं होता,
Happy International Literacy Day 2022

Happy International Literacy Day 2022: एक शिक्षित व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में

एक शिक्षित व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में,
अपने आप को सफल बनाने के रास्ते खोज सकता है,
एक अशिक्षित व्यक्ति सोचने में वक़्त बर्बाद कर देता है,
Happy International Literacy Day 2022

Next Article

Exit mobile version