Happy International Mother Language Day 2023: इन संदेशों से कहें अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Mother Language Day Quotes, Messages, Status: कल यानी 21 फरवरी के दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ मनाया जाएगा. इस दिन लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया पर बधाई देते हैं. यहां से इस मातृभाषा दिवस आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे मैसेजेज.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 8:35 PM

Happy  International Mother Language Day Quotes, Messages, Status:  21 फरवरी के दिन दुनिया भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ मनाया जाता है. विश्व में भाषाई व सांस्कृतिक विविधता व बहुभाषिता को बढ़ावा देने और विभिन्न मातृभाषाओं के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से ये खास दिन मनाया जाता है. यहां से इस मातृभाषा दिवस आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे मैसेजेज.

Happy International Mother Language Day 2023: एकता की जान है

एकता की जान है,
हिन्‍दी देश की शान है
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Mother Language Day 2023: मातृ भाषा का जो

 
मातृ भाषा का जो नहीं करते सम्मान
वो कही नहीं पाते है सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Mother Language Day 2023: हिंदी है हमारी मातृभाषा

हिंदी है हमारी मातृभाषा
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी
हिंदी की सुरीली वाणी
हमें लगे हर पल प्यारी
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Mother Language Day 2023: भारत माँ के भाल

भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Mother Language Day 2023: ना करो हिंदी की चिंदी

ना करो हिंदी की चिंदी
हिंदी तो है देश की बिंदी
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Mother Language Day 2023: हिन्दी है भारत की आशा

हिन्दी है भारत की आशा
हिन्दी है भारत की भाषा
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Mother Language Day 2023: हिंदी बोलने में शर्म नहीं

हिंदी बोलने में शर्म नहीं गर्व होना चाहिए
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Mother Language Day 2023: हिन्‍दी का सम्मान

हिन्‍दी का सम्मान, देश का सम्मान है,
हमारी स्वतंत्रता कहां है, राष्ट्रभाषा जहां है,
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Mother Language Day 2023: हिंदी हमारी मातृभाषा है

हिंदी हमारी मातृभाषा है
इसे हर दिन बोले
और
अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के इस दिन पर
सबको इसे बोलने के लिए उत्साहित करे
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Mother Language Day 2023: हाथ में तुम्हारे देश

हाथ में तुम्हारे देश की शान
हिंदी अपनाकर तुम बनो महान
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Next Article

Exit mobile version