19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Mother Language Day 2023 Wishes Quotes: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं, Photo भेजें

Happy International Mother Language Day Wishes Status Quotes: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी को मनाया जा रहा है. मातृभाषा जिसमें किसी भी व्यक्ति की अभिव्यक्ति सबसे सहज और सरल होती है. इस खास दिन पर अपने दोस्तों को यहां से भेजें अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, फोटो.

Undefined
International mother language day 2023 wishes quotes: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं, photo भेजें 10

मातृभाषा होती है बड़ी प्यारी,
सदैव बनी रहे इससे अपनी यारी,
मातृभाषा सदैव दिल में बसती है
इसलिए बढ़ती है इससे दिलदारी।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Undefined
International mother language day 2023 wishes quotes: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं, photo भेजें 11

भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिन्‍दी हूं,
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Undefined
International mother language day 2023 wishes quotes: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं, photo भेजें 12

हर कण में है हिन्‍दी बसी,
मेरी मां की इसमें बोली बसी,
मेरा मान है हिन्‍दी,
मेरी शान है हिन्‍दी,
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Undefined
International mother language day 2023 wishes quotes: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं, photo भेजें 13

भावनाओं की सरल अभिव्यक्ति,
मातृभाषा की है सबसे बड़ी शक्ति।
Happy International Mother Language Day 2023

Undefined
International mother language day 2023 wishes quotes: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं, photo भेजें 14

मातृभाषा बोलने में कैसी शर्म,
बोलकर कर देखो होगा गर्व।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

Undefined
International mother language day 2023 wishes quotes: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं, photo भेजें 15

जिसमें हो नई उमंग और हो नई आशा,
वही होती है दिल में बसने वाली मातृभाषा।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं

Undefined
International mother language day 2023 wishes quotes: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं, photo भेजें 16

दोस्तों, यह बात हमेशा याद रखना कि
भाषा ज्ञान का सूचक नहीं होता है,
इसलिए अपनी मातृभाषा बोलने में
कभी भी शर्म या संकोच महसूस ना करें।
मातृभाषा दिवस की बधाई

Undefined
International mother language day 2023 wishes quotes: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं, photo भेजें 17

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का पर्व है,
आज भी मुझे मातृभाषा बोलने पर गर्व है.
Happy International Mother Language Day 2023

Undefined
International mother language day 2023 wishes quotes: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं, photo भेजें 18

जिसमें शब्दों के भाव
दिल से निकलते है,
वो होती है मातृभाषा,
जिसे बिना डरे बोलते है
वो होती मातृभाषा,
जिसे बोलने में अपनी
आन-बान-शान समझते है
वो होती है मातृभाषा

Happy International Mother Language Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें