Happy Jagannath Rath Yatra 2022 wishes: रथ यात्रा हर साल भक्तों द्वारा निकाली जाती है. अलग-अलग तीन रथों पर सवार भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath ), बलराम और सुभद्रा को पुरी की सड़कों से गुंडिचा मंदिर तक भक्तों द्वारा खींचा जाता है. ऐसी मान्यता है कि जुलूस के दौरान अपने भगवान के रथों को खींचना भगवान की शुद्ध भक्ति में संलग्न होने का एक तरीका है और यह उन पापों को भी नष्ट कर देता है जो जाने या अनजाने में किए गये थे. रथ के साथ भक्त ढोल की थाप की ध्वनि के साथ गीत और मंत्रों का जाप करते हैं. जगन्नाथ रथ यात्रा गुंडिचा यात्रा, रथ महोत्सव, दशावतार और नवदीना यात्रा के रूप में भी प्रसिद्ध है. जगन्नाथ रथ यात्रा 2022 (Jagannath Rath Yatra 2022) के शुभ मौके पर आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को रथ यात्रा शुभकामना संदेश (Rath Yatra 2022 wishes) भेजें.
जय जगन्नाथ जिसका नाम है, पुरी जिसका धाम है,
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है.
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जगन्नाथ स्वामी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है जगन्नाथ स्वामी जी के द्वार,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं.
चन्दन की खुशबू, रेशम का हार,
भादों की सुगंध, बारिश की फुहार,
दिल की उम्मीदे, अपनों का प्यार,
मंगलमय हो आपको भगवान जगन्नाथ का त्यौहार.
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे भगवान जगन्नाथ थाम लेना मेरा हाथ,
कृपा करना कि मैं भी चलूं आपके रथ के साथ।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
रथ यात्रा के शुभ अवसर पर जगन्नाथ प्रभु
आप सभी को संसार के हर सुख प्रदान करें.
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान जगन्नाथ आपके जीवन में सफलता
समृद्धि और खुशियां लेकर आएं.
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के शुभ दिन
और अद्भुत पावन पर्व पर
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
रथ यात्रा के पावन पर्व पर भगवान जगन्नाथ,
बलभद्र और सुभद्राजी की कृपा आप सभी पर बानी रहे.
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Also Read: Jagannath Rath Yatra 2022: क्यों निकाली जाती है रथ यात्रा, इस दिन का धार्मिक महत्व, मान्यताएं, इतिहास
हे प्रभु जगन्नाथ थाम मेरा हाथ, अपने रथ में ले चल मुझे साथ,
लुभाए न मुझको अब कोई पदार्थ, मेरा तो बस अब एक ही स्वार्थ,
धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध तू बने सारथी, मैं बनूं पार्थ,
अपने रथ में ले चल मुझे साथ
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!