17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes LIVE: धर्म की खुशबू … रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 messages, wishes, gif, greetings, quotes: आज यानी 20 जून को हर साल की तरह पूरी में विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ होने वाली है. यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा रथ पर सवार होकर गुड़िचा मंदिर जाते हैं. वहां 7 दिनों तक विश्राम करने के पश्चात पुनः जगन्नाथ पुरी लौटेंगे. जगन्नाथ रथ यात्रा का अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

लाइव अपडेट

Happy Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथ स्वामी की ज्योति से नूर मिलता है

जगन्नाथ स्वामी की ज्योति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सुरूर मिलता है,

जो भी जाता है जगन्नाथ स्वामी जी के द्वार,

उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.

जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं.

Puri Jagannath Rath Yatra 2023 Live Streaming: पुरी रथ यात्रा शुरू, यहां से देखें live telecast

Happy Jagannath Rath Yatra 2023: जय जगन्नाथ

जय जगन्नाथ

नीलाचल-निवसाय नित्याय परमात्मने;

बलभद्र-सुभद्राभ्यां जगन्नाथाय ते नमः

जगदा-नंद-कंदाय प्रणतार्तहराय च ;

नीलाचल-निवसाया जगन्नाथाय ते नमः

Happy Jagannath Rath Yatra 2023: रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामना

रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामना!

रथ यात्रा के सुभ अवसर पर जगन्नाथ प्रभु

आप सभी को संसार के हर सुख प्रदान करे

Happy Jagannath Rath Yatra 2023: आप अपने जीवन में सुख

आप अपने जीवन में सुख और समृद्धि पाएं,

भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा की

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

राष्ट्रपति ने रथ यात्रा के मौके पर सभी देशवासियों बधाई दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कई अन्य नेताओं ने मंगलवार को पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन अवसर पर लोगों को बधाई दी. राष्ट्रपति ने इस मौके पर सभी देशवासियों, विशेषकर महाप्रभु श्री जगन्नाथ के भक्तों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.उन्होंने भगवान जगन्नाथ के समक्ष प्रार्थना की, कि भक्ति का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.

Jagannath Rath Yatra 2023:  जय जगन्नाथ जिसका नाम है

जय जगन्नाथ जिसका नाम है, पुरी जिसका धाम है,

ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Jagannath Rath Yatra 2023:  श्री जगन्नाथ जी की

श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के शुभ दिन

और अद्भुत पावन पर्व पर

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Jagannath Rath Yatra 2023: धर्म की खुशबू, सोने का हार

धर्म की खुशबू, सोने का हार

दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार,

मिलता है सबको भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथ स्वामी की ज्योति से नूर मिलता है

जगन्नाथ स्वामी की ज्योति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सुरूर मिलता है,

जो भी जाता है जगन्नाथ स्वामी जी के द्वार,

उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.

जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं.

रायपुर के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी रथयात्रा की बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रथयात्रा की बधाई दी है. उन्होंने भगवान जगन्नाथ से सभी नागरिकों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है. सीएम ने रथयात्रा से पहले ही बधाई संदेश जारी कर कहा, "भारत में महाप्रभु जगन्नाथ के धाम पुरी सहित सभी स्थानों में रथयात्रा निकाली जाती हैं. यह भारत की मजबूत सांस्कृतिक एकता और सौहार्द्र का प्रतीक है. प्राचीन काल से ही छत्तीसगढ़वासियों की भगवान जगन्नाथ के प्रति गहरी आस्था रही है. उत्कल समाज के साथ सभी छत्तीसगढ़वासी प्रतिवर्ष भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा की रथयात्रा निकालते हैं."

रायपुर के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दी रथयात्रा की शुभकामनाएं

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि रथयात्रा हमारी आस्था एवं संस्कृति से जुड़ा पर्व है. ऐसे त्यौहार हम सबको एक सूत्र में बंधने का अवसर देते हैं और आपसी सौहाद्र्र बढ़ाते हैं. राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी नागरिकों की खुशहाली की कामना की है. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज 20 जून को गायत्री नगर रायपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में दोपहर 12 बजे से आयोजित जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा महोत्सव में शामिल होंगे. वे भगवान के प्रथम सेवक के रूप में छेरा-पहरा की रस्म अदा करेेंगे.

भगवान जगन्नाथ का मंदिर चार धामों में गिना जाता है

जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने के लिए अन्य राज्यों से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्त आते हैं. सनातन धर्म में भगवान जगन्नाथ का विशेष महत्व है. पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर चार धामों में गिना जाता है.

भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज से शुरू हो गई है. ओडिशा और अहमदाबाद में रथ यात्रा शुरू हुई है. इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा विराजमान होतीं हैं. ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पुरी के मंदिर से निकलते हुए गुंडिचा मंदिर जाती है. वहीं गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली गई.

पुरी में रथयात्रा में शामिल होंगे 10 लाख लोग

पुरी में यात्रा के लिए तीन भव्य रथ बनाए गए हैं. पहले रथ में भगवान जगन्नाथ, दूसरे रथ में बलराम और तीसरे रथ में सुभद्रा सवार होंगी. बता दें कि रथ बनाने के लिए खास तरह के 884 पेड़ों की लकड़ियों का इस्तेमाल होता है और इनमे पहला कट सोने की कुल्हाड़ी से किया जाता है. पुरी में सुरक्षा बलों के 180 प्लाटून तैनात किए गए हैं. इसके अलावा समुद्र तट पर गश्त के लिए एक तटरक्षक हेलीकॉप्टर को भी लगाया गया है. ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जायेगी. पुरी में रथयात्रा में 10 लाख से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं.

पीएम मोदी ने दी रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और सभी के अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि की कामना की। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "रथ यात्रा की सभी को शुभकामनाएं। हम इस पवित्र अवसर का उत्सव मना रहे हैं, ऐसे में भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा हमारे जीवन को स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि से भर दे।"

Jagannath Rath Yatra 2023: आप अपने जीवन में सुख औ

आप अपने जीवन में सुख और समृद्धि पाएं,

भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा की

Jagannath Rath Yatra 2023: गुलाब की महक


गुलाब की महक, फूलों के हार,भक्तो का प्यार और श्रद्धा से,
खुशियों से बाईट हमारा यह त्यौहार,
जगन्नाथ स्वामी की यात्रा और अषाढ़ी दूज की बहुत सुभेछा.
Jagannath Rath Yatra 2023

Jagannath Rath Yatra 2023: हे भगवान, जगन्नाथ


हे भगवान, जगन्नाथ थाम लेना भक्तों का हाथ
कृपा करना कि सब चले आपके साथ-साथ
Jagannath Rath Yatra 2023

Jagannath Rath Yatra 2023: भगवन जगन्नाथ की कृपा से


भगवन जगन्नाथ की कृपा से सुकून मिलता है.
सब के दिल बेकरार होते है
दर्शन प्राप्त के लिए.जो भी भक्तो श्रद्धा से दर्शन हो जाता है,
उसकी हर एक मनोकामना पूरी होती है जगन्नाथ के आशीर्वाद से.
Jagannath Rath Yatra 2023

Jagannath Rath Yatra 2023: आप सभी के घर पर आएं

Jagannath Rath Yatra 2023: आप सभी के घर पर आएं
आप सभी के घर पर आएं,
सुभद्रा और बलभद्र संग भगवान जगन्नाथ,
पूरी हो सभी मनोकामना,
बाकी न रहे कोई आस।
Jagannath Rath Yatra 2023


जगन्नाथ भगवान की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है  जगन्नाथ के द्वार
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !
Jagannath Rath Yatra 2023

Jagannath Rath Yatra 2023: जय जगन्नाथ जिसका नाम है


जय जगन्नाथ जिसका नाम है,पूरी जिसका धाम हैऐसे भगवान को,
हम सब का प्रणाम है,
Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023: आप अपने जीवन में सुख और समृद्धि पाएं

आप अपने जीवन में सुख और समृद्धि पाएं,

भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा की

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023: चंदन की खुशबू, रेशम का हार

चंदन की खुशबू, रेशम का हार

भादों की सुगंध, बारिश की फुहार

दिल की उम्मीदे, अपनों का प्यार

मंगलमय हो आपको भगवान जगन्नाथ का त्योहार

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023: अथ श्री जगन्नाथप्रणामः

अथ श्री जगन्नाथप्रणामः

नीलाचलनिवासाय नित्याय परमात्मने ।

बलभद्रसुभद्राभ्यां जगन्नाथाय ते नमः ।।1।।

जगदानन्दकन्दाय प्रणतार्तहराय च ।

नीलाचलनिवासाय जगन्नाथाय ते नमः

Happy Jagannath Rath Yatra 2023: जय जगन्नाथ जिसका नाम है

जय जगन्नाथ जिसका नाम है

पुरी जिसका धाम है

ऐसा भगवान को हम सब का प्रमाण है !

जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !

Happy Jagannath Rath Yatra 2023: हे प्रभु जगन्नाथ थाम मेरा हाथ

हे प्रभु जगन्नाथ थाम मेरा हाथ

अपने रथ में ले चल मुझे साथ

लुभाए न मुझको अब कोई पदार्थ

मेरा तो बस अब एक ही स्वार्थ

धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध तू बने सारथी, मैं बनूं पार्थ

अपने रथ में ले चल मुझे साथ

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023: रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामना!

रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामना!

रथ यात्रा के सुभ अवसर पर जगन्नाथ प्रभु

आप सभी को संसार के हर सुख प्रदान करे।

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023: भगवान जगन्नाथ आपको सुख, शांति

भगवान जगन्नाथ आपको सुख, शांति,

और खुशी का आशीर्वाद दें

हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा !

Happy Jagannath Rath Yatra 2023: चंदन की खुशबू, रेशम का हार

चंदन की खुशबू, रेशम का हार

भादों की सुगंध, बारिश की फुहार

दिल की उम्मीदे, अपनों का प्यार

मंगलमय हो आपको भगवान जगन्नाथ का त्योहार

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023: आप अपने जीवन में सुख और समृद्धि पाएं

आप अपने जीवन में सुख और समृद्धि पाएं,

भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा की

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023: रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामना

रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामना!

रथ यात्रा के सुभ अवसर पर जगन्नाथ प्रभु

आप सभी को संसार के हर सुख प्रदान करे।

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: धर्म की खुशबू, सोने का हार 

धर्म की खुशबू, सोने का हार

दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार,

मिलता है सबको भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद

जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes:  जय जगन्नाथ जिसका नाम है

जय जगन्नाथ जिसका नाम है

पुरी जिसका धाम है

ऐसा भगवान को हम सब का प्रमाण है !

जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes:   रथ यात्रा के पावन पर्व पर भगवान

रथ यात्रा के पावन पर्व पर भगवान जगन्नाथ

बलभद्र और सुभद्राजी की कृपा आप सभी पर बानी रहे.

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes:  जय जगन्नाथ

जय जगन्नाथ

नीलाचल-निवसाय नित्याय परमात्मने;

बलभद्र-सुभद्राभ्यां जगन्नाथाय ते नमः

जगदा-नंद-कंदाय प्रणतार्तहराय च ;

नीलाचल-निवसाया जगन्नाथाय ते नमः

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes:  भगवान जगन्नाथ आपको सुख, शांति

भगवान जगन्नाथ आपको सुख, शांति,

और खुशी का आशीर्वाद दें

हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा !

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: अथ श्री जगन्नाथप्रणामः

अथ श्री जगन्नाथप्रणामः

नीलाचलनिवासाय नित्याय परमात्मने ।

बलभद्रसुभद्राभ्यां जगन्नाथाय ते नमः ।।1।।

जगदानन्दकन्दाय प्रणतार्तहराय च ।

नीलाचलनिवासाय जगन्नाथाय ते नमः

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes:  भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होकर,

जगन्नाथ जी का आशीर्वाद पायें…

जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: आप अपने जीवन में सुख

आप अपने जीवन में सुख और समृद्धि पाएं,

भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा की

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: चंदन की खुशबू, रेशम का हार

चंदन की खुशबू, रेशम का हार

भादों की सुगंध, बारिश की फुहार

दिल की उम्मीदे, अपनों का प्यार

मंगलमय हो आपको भगवान जगन्नाथ का त्योहार

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: जगन्नाथ स्वामी की ज्योति

जगन्नाथ स्वामी की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी जाता है जगन्नाथ स्वामी जी के द्वार

उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: हे प्रभु जगन्नाथ थाम मेरा हाथ

हे प्रभु जगन्नाथ थाम मेरा हाथ

अपने रथ में ले चल मुझे साथ

लुभाए न मुझको अब कोई पदार्थ

मेरा तो बस अब एक ही स्वार्थ

धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध तू बने सारथी, मैं बनूं पार्थ

अपने रथ में ले चल मुझे साथ

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: रथ यात्रा कि पावन पर्व पर

रथ यात्रा कि पावन पर्व पर

आप भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्राजी

उनकी कृपा आप सभी पर बनी रहे।

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: भगवान जगन्नाथ आपके

भगवान जगन्नाथ आपके जीवन में सफलता,

समृद्धि और खुशियों के बेहतरीन रंग लाएँ।

आपको और आपके परिवार को

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: जय जगन्नाथ

जय जगन्नाथ!

आइए भगवान जगन्नाथ की महिमा को

पृथ्वी पर से बुराई को नष्ट करने के लिए मनाएं…

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: रथ यात्रा की

रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामना!

रथ यात्रा के सुभ अवसर पर जगन्नाथ प्रभु

आप सभी को संसार के हर सुख प्रदान करे।

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें