Jagannath Rath Yatra 2023: आज रथ पर हो सवार
आज रथ पर हो सवार,
अपनी मौसी के घर जाते हैं भगवान जगन्नाथ।
सात दिन के विश्राम के बाद,
भाई-बहन संग लौटते हैं अपने पुरी धाम।
Jagannath Rath Yatra 2023
आप सभी के घर पर आएं,
सुभद्रा और बलभद्र संग भगवान जगन्नाथ,
पूरी हो सभी मनोकामना,
बाकी न रहे कोई आस।
Jagannath Rath Yatra 2023
आप के सारे कष्ट मिटेंगे, पूरी होगी हर आस,
आज रथ पर सवार हो, निकले हैं भगवान जगन्नाथ।
Jagannath Rath Yatra 2023
जिनकी दृष्टि से त्रिभुवन सनाथ
वो जग के मालिक जग के नाथ
फैलाकर आज अपने दोनों हाथ
आए अपनाने हमें स्वंय जगन्नाथ
Jagannath Rath Yatra 2023
जगन्नाथ भगवान की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है जगन्नाथ के द्वार
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !
Jagannath Rath Yatra 2023
चंदन की खुशबू, रेशम का हार
भादों की सुगंध, बारिश की फुहार
Jagannath Rath Yatra 2023
जय जगन्नाथ जिसका नाम है,पूरी जिसका धाम हैऐसे भगवान को,
हम सब का प्रणाम है,
Jagannath Rath Yatra 2023
भगवन जगन्नाथ की कृपा से सुकून मिलता है.
सब के दिल बेकरार होते है
दर्शन प्राप्त के लिए.जो भी भक्तो श्रद्धा से दर्शन हो जाता है,
उसकी हर एक मनोकामना पूरी होती है जगन्नाथ के आशीर्वाद से.
Jagannath Rath Yatra 2023
गुलाब की महक, फूलों के हार,भक्तो का प्यार और श्रद्धा से,
खुशियों से बाईट हमारा यह त्यौहार,
जगन्नाथ स्वामी की यात्रा और अषाढ़ी दूज की बहुत सुभेछा.
Jagannath Rath Yatra 2023
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबू,रेशम का हार,
मुबारक हो आपको,
Jagannath Rath Yatra 2023
हे भगवान, जगन्नाथ थाम लेना भक्तों का हाथ
कृपा करना कि सब चले आपके साथ-साथ
Jagannath Rath Yatra 2023