Happy Janmashtami 2022 Wishes, Images: कृष्ण जन्माष्टमी पूरे भारत में 26 अगस्त 2024 को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा-अर्चना मध्य रात्रि में की जाती है. जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, परिवारजनों को यहां से भेजें जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं (Happy Janmashtami Wishes). साथ ही अपनी डीपी और स्टेटस के जरीए भी इस दिन को सेलिब्रट कर सकते हैं.
Happy Janmashtami 2024: मुरली ऐसी मधुर बजाए
मुरली ऐसी मधुर बजाए
जन्मदिन है आज उस नटखट का
कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं
Happy Janmashtami 2024
Happy Janmashtami 2024: अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम.
कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं.
Happy Janmashtami 2024: देखो फिर जन्माष्टमी आयी है
देखो फिर जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
Happy Janmashtami 2024
Happy Janmashtami 2024: लोगों की रक्षा करने
लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया!!!Happy Janamasthami 2024
Happy Janmashtami 2024: पलकें झुकें और नमन हो जाए
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाए
Happy Janmashtami 2024
Happy Janmashtami 2024: प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
Happy Janmashtami 2024: कृष्णा जिसका नाम है
कृष्णा जिसका नाम है , गोकुल जिसका धाम है ,
ऐसे भगवान कृष्ण को हम सब का प्रणाम है.
Happy Janmashtami 2024: वो काला बांसुरी वाला
वो काला बांसुरी वाला
ऐसी रास रचाए
सुध-बुध अपनी खो दें गोपियां
मुरली ऐसी मधुर बजाए
जन्मदिन है आज उस नटखट का
कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2024