Happy Jitiya 2024 Wishes: जितिया व्रत, जिसे जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है, सनातन धर्म में माताओं द्वारा अपने संतान की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए किया जाने वाला विशेष व्रत है. इस पावन व्रत का पालन विशेष रूप से उत्तर भारत में किया जाता है, जिसमें माताएं निर्जल और निराहार रहकर अपनी संतान की सुरक्षा और कल्याण की कामना करती हैं. पंचांग के अनुसार, इस वर्ष आश्विन माह की अष्टमी तिथि 24 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर को समाप्त हो रही है, और उदया तिथि के अनुसार 25 सितंबर को यह व्रत रखा जाएगा. यह पर्व माताओं की निःस्वार्थ भक्ति और संतान के प्रति उनके असीम प्रेम का प्रतीक है. जितिया व्रत के इस पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजकर उनके सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करें. यहां आपके लिए कुछ शुभकामना संदेश दिए गए हैं जिन्हें आप अपने मित्रों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं.
जितिया व्रत की शुभकामनाएं 2024, मां के दुआओं से सजा हर दिन हो!
मां के दुआओं से सजा हर दिन हो,
संतान की खुशियों से भरा आंगन हो,
जितिया का ये पावन व्रत लाए आशीर्वाद,
मां-बच्चे का बंधन सदा अटूट और अमर हो.
जितिया की हार्दिक बधाई!
जितिया व्रत की शुभकामनाएं 2024, मां की ममता का कोई मोल नहीं!
मां की ममता का कोई मोल नहीं,
उसके दिल में दर्द और प्यार के सिवा कुछ और नहीं,
जितिया व्रत पर हर मां की ये दुआ हो,
उसकी संतान का जीवन सदा खुशहाल हो.
जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं!
जितिया व्रत की शुभकामनाएं 2024, खुशियों की बहारों!
निराहार रहकर मां ने मन्नत मांगी है,
संतान की लंबी उम्र की दुआ संग लाई है,
जितिया व्रत का ये पावन त्यौहार हो,
संतान के जीवन में सदा खुशियों की बहार हो.
जितिया व्रत की शुभकामनाएं!
जितिया व्रत की शुभकामनाएं 2024, मां का प्यार अनमोल खजाना!
मां का प्यार अनमोल खजाना है,
जितिया व्रत उसकी ममता का तराना है,
दुआओं से सजती है हर शाम,
संतान की सलामती में है उसका अरमान.
जितिया व्रत की शुभकामनाएं!
जितिया व्रत की शुभकामनाएं 2024 , दुआ हो पूरी!
जितिया का ये पवित्र पर्व लाए,
संतान की लंबी उम्र का आशीर्वाद लहराए,
हर मां के दिल की दुआ हो पूरी,
उसके आंगन में खुशियों की झड़ी छाए,
जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं!
जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं 2024, संतान की सलाम की!
संतान की सलामती की दुआ मां के लबों पे रहे,
जितिया व्रत की तपस्या उसकी ममता में सजे
भगवान हर बच्चे को दे सुख, समृद्धि और प्यार,
मां-बच्चे का रिश्ता रहे सदैव अपार.
जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं
जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं 2024 मां की ममता!
मां की ममता का कोई सानी नहीं,
उसकी दुआओं में छिपी कोई कहानी नहीं,
जितिया व्रत पर हर मां के दिल से निकले दुआएं,
उसकी संतान का जीवन हमेशा खुशहाल हो जाए.
जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं