Happy Kartik Purnima 2021 : खूबसूरत संदेशों से अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दें

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि पर पवित्र नदी में स्नान का विशेष महत्व माना गया है. इस दिन गंगा स्नान की परंपरा है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन को अत्यंत शुभ माना गया है. इस दिन की शुभकामना संदेश आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2021 5:43 PM

इसी दिन क्षमतानुसार अन्न, वस्त्र का दान करना शुभ होता है. पूर्णिमा तिथि पर चावल का दान करना बहुत ही शुभ माना गया है. ज्योतिष के अनुसार पूर्णिमा तिथि पर दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. घर में सुख और लक्ष्मी का वास होता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को कुछ ऐसे शुभकामना संदेश भेजें.

1 चांद सी शीतलता, शुभ्रता,

कोमलता, उदारता, प्रेमलता,

आपको और आपके परिवार को मिले.

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

2 कार्तिक पूर्णिमा का ये पावन त्योहार

आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार

भगवान विष्णु विराजें आपके द्वार

हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार।

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

3 एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से

चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से

सब हसरतें पूरी हो आपकी

और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

4 कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि है अति पावन,

बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद,

चंद्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार,

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

5 दीप जलते-जगमगाते रहे

हम आपको याद आते रहे,

जब तक ज़िंदगी है, दुआ है हमारी,

आप चांद की तरह जगमगाते रहे.

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

6 एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से

चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से

सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से

आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा 2021 की शुभकामनाएं!

7 खुशी हर रात चांद बनकर आए

दिन का उजाला शान बनकर आए

कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी

यह कार्तिक पूर्णिमा ऐसी सौगात लेकर आए

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

8 कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि है अति पावन

बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद

चंद्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार

शुभ हो आपके लिए कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार।।

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

9 शुभ हो आपके लिए कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार।।

कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि है अति पावन,

बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद,

चंद्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार,

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

10 पल पल सुनहरे फूल खिलें

कभी न हो कांटों का सामना

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे

कार्तिक पूर्णिमा पर हमारी यही शुभकामना!!

11 कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि है अति पावन

बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद

चंद्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

12 इस कार्तिक पूर्णिमा आपके घर सुख और समृद्धि आए,

आपके सभी दुख, कष्ट और रोग दूर हो जाएं।

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

13 आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,

विद्या मिले सरस्वती से,

धन मिले लक्ष्मी से,खुशी मिले रब से,

प्यार मिले सब से,यही दुआ है दिल से,

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

14 हर दम खुशियां हो साथ

कभी दमान ना हो खाली

हम सब की तरफ से

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

Next Article

Exit mobile version