Loading election data...

Happy Karwa Chauth 2020 Wishes Images, Quotes In Hindi: चांद की पूजा से करती हूं . . . करवा चौथ पर अपने जीवनसाथी को यहां से भेजें बधाई संदेश…

Happy Karva Karwa Chauth 2020 Wishes Images, Hindi Status, Quotes, Photos, Messages, GIF Pics, HD Wallpapers Download: पति की लंबी आयु या इच्छानुसार वर प्राप्ति के लिए महिलाओं का कठिन व्रत करवा चौथ शुरू हो गया है. इस व्रत से दोनों के बीच का रिश्ता मजबूत होता है और प्यार भी बढ़ता है. व्रत रखने वाली महिलाएं हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं और दुल्हन की तरह श्रृंगार करती हैं और आभूषण पहनती हैं. कोरोना के चलते इस वर्ष महिलाएं एक-दूसरे के घर जाकर उन्हें करवाचौथ की बधाई नहीं दे सकती हैं. लेकिन वॉट्सऐप और मैसेंजर के जरिए तो शुभकामनाएं दी ही जा सकती हैं. यहां से अपने प्रियजनों को दें करवाचौथ की शुभकामनाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2020 6:52 PM

मुख्य बातें

Happy Karva Karwa Chauth 2020 Wishes Images, Hindi Status, Quotes, Photos, Messages, GIF Pics, HD Wallpapers Download: पति की लंबी आयु या इच्छानुसार वर प्राप्ति के लिए महिलाओं का कठिन व्रत करवा चौथ शुरू हो गया है. इस व्रत से दोनों के बीच का रिश्ता मजबूत होता है और प्यार भी बढ़ता है. व्रत रखने वाली महिलाएं हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं और दुल्हन की तरह श्रृंगार करती हैं और आभूषण पहनती हैं. कोरोना के चलते इस वर्ष महिलाएं एक-दूसरे के घर जाकर उन्हें करवाचौथ की बधाई नहीं दे सकती हैं. लेकिन वॉट्सऐप और मैसेंजर के जरिए तो शुभकामनाएं दी ही जा सकती हैं. यहां से अपने प्रियजनों को दें करवाचौथ की शुभकामनाएं.

लाइव अपडेट

करवाचौथ की हार्दिक बधाई: चांद की पूजा से करती हूं . . .

चांद की पूजा से करती हूं

तेरी सलामती की दुआ

तुझे लग जाए मेरी भी उमर

गम रहे हर पल जुदा। 

करवाचौथ की हार्दिक बधाई...

Dhanteras 2020 Date: इस साल कब है धनतेरस या धनत्रयोदशी, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसका महत्व...

करवाचौथ की हार्दिक बधाई: चांद की पूजा से करती हूं

चांद की पूजा से करती हूं

तेरी सलामती की दुआ

तुझे लग जाए मेरी भी उमर

गम रहे हर पल जुदा। 

करवाचौथ की हार्दिक बधाई...

करवाचौथ की हार्दिक बधाई: मेहंदी लगाया है हाथों पर . . .

मेहंदी लगाया है हाथों पर 

और माथे पर सिंदूर लगाया है

पिया आजा पास हमारे

देख चांद भी निकल आया है। 

करवाचौथ की हार्दिक बधाई...

Karwa Chauth 2020 Moonrise Time Today Live Updates: आज चांद कितने बजे निकलेगा? करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं जानें उनके यहां चंद्रमा निकलने का समय

करवाचौथ की हार्दिक बधाई:चांद में दिखती है . . .

चांद में दिखती है

मुझे मेरे पिया की सूरत 

चांद संग चांदनी सी है 

मुझे भी उनकी जरूरत। 

करवाचौथ की हार्दिक बधाई...

करवा चौथ की हार्दिक बधाई: चांद में दिखती है

चांद में दिखती है

मुझे मेरे पिया की सूरत

चांद संग चांदनी सी है

मुझे भी उनकी जरूरत।

करवा चौथ की हार्दिक बधाई...

करवाचौथ की हार्दिक बधाई: जब तक ना देखे चेहरा आपका . . .

जब तक ना देखे चेहरा आपका, ना सफल हो यह त्योहार हमारा,

जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत, और करवा दो करवा चौथ सफल हमारा।

करवाचौथ की हार्दिक बधाई:करवा चौथ का पावन व्रत . . .

करवा चौथ का पावन व्रत

आपके लिए मैंने किया है

क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने

मेरे जीवन को नया रंग दिया है।

करवाचौथ की हार्दिक बधाई...

करवा चौथ की शुभकामनाएं: जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए . . .

जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए,

हम तो बैठे है आपके इंतजार में, आप आए और ये व्रत पूरा हो जाए.

करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवा चौथ की हार्दिक बधाई : जो हमें आपकी  . . .

जो हमें आपकी

एक झलक मिल जाए

ते ये व्रत सफल हो जाए

हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में

आप आए और ये व्रत पूरा हो जाए।

करवा चौथ की हार्दिक बधाई...

करवा चौथ की हार्दिक बधाई: आज सजी हूं दुल्हन सी मैं . . .

आज सजी हूं दुल्हन सी मैं

कब तू आएगा पिया

अपने हाथों से पानी पिलाकर

कब गले लगाएगा पिया।

करवा चौथ की हार्दिक बधाई...

करवा चौथ की शुभकामनाएं: अब तो आ ही गया चांद . . .

अब तो आ ही गया चांद, सनम तुम भी आ जाओ,

बनकर धड़कन सीने में मेरे, ए मेरे चांद तुम समा जाओ.

करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवा चौथ की बधाई: अपने हाथों में चूड़ियां सजाए . . .

अपने हाथों में चूड़ियां सजाए

माथे पर अपने सिंदूर लगाए,

निकली हर सुहागन चांद के इंतजार में,

रब उनकी हर मनोकामना करे पूरी।

करवा चौथ की बधाई

करवाचौथ की हार्दिक बधाई : मेहंदी लगाया है हाथों पर  . . .

मेहंदी लगाया है हाथों पर

और माथे पर सिंदूर लगाया है

पिया आजा पास हमारे

देख चांद भी निकल आया है।

करवाचौथ की हार्दिक बधाई...

करवा चौथ की शुभकामनाएं : भूल से कोई भूल हुई हो तो भूल समझकर भूल जाना . . .

भूल से कोई भूल हुई हो तो भूल समझकर भूल जाना,

पर भूलना सिर्फ भूल को ही, हमें मत भूल जाना.

करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवाचौथ की शुभकामनाएं: माथे की बिंदिया खनकती रहे . . .

माथे की बिंदिया खनकती रहे,

हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,

पैरों की पायल झनकती रहे,

पिया संग प्रेम बेला सजती रहे

करवाचौथ की शुभकामनाएं. . . .

माथे की बिंदिया चमकती रहे...

माथे की बिंदिया चमकती रहे,

हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,

पैरों की पायल झनकती रहे,

पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।

Happy Karwa Chauth 2020

हैप्पी करवा चौथ

-हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां

हाथों में मेहंदी सजाए गोरी सजनी

सोलह श्रृंगार कर सजी है वो दुल्हन सी

माथे पर मांग भरी है सिंदूरी

Happy Karwa Chauth 2020

मेहंदी का लाल रंग आपके प्यार की गहराई दिखाता है...

मेहंदी का लाल रंग आपके प्यार की गहराई दिखाता है

माथे पर लगा सिंदूर आपकी दुआएं दिखाता है

गले में पहना मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखाता है

करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवाचौथ की हार्दिक बधाई

माथे की बिंदिया चमकती रहे,

हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,

पैरों की पायल झनकती रहे,

पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।

Happy Karwa Chauth 2020

Happy Karwa Chauth 2020 wishes

जब तक ना देखे चेहरा आप का

ना सफल हो यह त्योहार हमारा

जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत

और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

Happy Karva Chauth 2020

करवा चौथ की शुभकामनाएं-आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं

कब तुम आओगे पिया

अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,

कब गले लगाओगे पिया

करवा चौथ की शुभकामनाएं

Rashifal: सिंह, तुला और मीन राशि वाले रहें सावधान, जानें किन राशियों के लिए रहेगा आज का दिन खास...

हैप्पी करवा चौथ-माथे की बिंदिया चमकती रहे . . .

माथे की बिंदिया चमकती रहे

हाथों में चुडिया खनकती रहे

पैरों की पायल झनकती रहे

पिया संग प्रेम बेला सजती रहे

हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ की शुभकामनाएं-प्रिया प्रेम व्रत है राखो

प्रिया प्रेम व्रत है राखो

उत्सव पावन आयो रे

चरण पिया संसार म्हारो

पिया म्हारो प्यारो रे

शौर्य, यश, दीर्धायु,

है यही प्रार्थना

करवा चौथ आयो रे

करवा चौथ की शुभकामनाएं

हैप्पी करवा चौथ- चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत

चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,

चाँद संग चांदनी सी रहूं में उनके साथ उम्र भर

हैप्पी करवा चौथ

हैप्पी करवा चौथ: सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं . . .

सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं

माथे पर अपने सिंदूर लगाएं

खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में

रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं

हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ की शुभकामनाएं: इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी . . .

इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,

एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी

दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,

जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी

करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवा चौथ की शुभकामनाएं:करवा चौथ आया है . . .

करवा चौथ आया है

खुशियां हजार लाया है

हर सुहागन ने चांद से

थोड़ा सा रूप चुराया है

करवा चौथ की शुभकामनाएं: जो हमें आपकी एक झलक मिल . . .

जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए,

हम तो बैठे है आपके इंतजार में, आप आए और ये व्रत पूरा हो जाए।

करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवा चौथ की बधाई :अब तो आ ही गया चांद

अब तो आ ही गया चांद, सनम तुम भी आ जाओ,

बनकर धड़कन सीने में मेरे, ए मेरे चांद तुम समा जाओ।

करवा चौथ की बधाई : जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए . . .

जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए

तो ये व्रत सफल हो जाए।

हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में

आप आएं और ये व्रत पूरा हो जाए

करवा चौथ की बधाई

करवा चौथ की हार्दिक बधाई  : करवा चौथ आया है . . .

करवा चौथ आया है

खुशियाँ हज़ार लाया है,

हर सुहागन ने चाँद से

थोडा सा रूप चुराया है

करवा चौथ की हार्दिक बधाई

करवा चौथ की हार्दिक बधाई : धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे . . .

धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे,

धन्य वो पत्नि जो देवी रूप पत्नी पावे,

धन्य वो स्वरूप जो मनुष्यता को दीप जलावे।

करवा चौथ की हार्दिक बधाई

करवा चौथ की बधाई: माथे की बिंदिया खनकती रहे 

माथे की बिंदिया खनकती रहे,

हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,

पैरों की पायल झनकती रहे,

पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।

करवा चौथ की बधाई

करवा चौथ की बधाई : आज का दिन है नाम तुम्हारे . . .

आज का दिन है नाम तुम्हारे

जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे

है इंतज़ार आपका बेसब्री से

रहो साथ मेरे समां जाओ सांसों में मेरे

करवा चौथ की बधाई

हैप्‍पी करवा चौथ 2020: चाँद की पूजा करके . . .

चाँद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ

तुम्हारी सलामती की

तुझे लग जाये मेरी भी उमर,

गम रहे हर पल तुझसे जुदा

हैप्‍पी करवा चौथ 2020

करवाचौथ की हार्दिक बधाई : करवा चौथ का ये त्योहार

करवा चौथ का ये त्योहार, आए और लाए खुशियां हज़ार..

यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाएं ये त्योहार..

सलामत रहें आप और आपका परिवार!

करवाचौथ की हार्दिक बधाई: जो हमें आपकी . . .

जो हमें आपकी

एक झलक मिल जाए

ते ये व्रत सफल हो जाए

हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में

आप आए और ये व्रत पूरा हो जाए।

करवाचौथ की हार्दिक बधाई...

करवाचौथ की हार्दिक बधाई: आज सजी हूं दुल्हन सी मैं . . .

आज सजी हूं दुल्हन सी मैं

कब तू आएगा पिया

अपने हाथों से पानी पिलाकर

कब गले लगाएगा पिया।

करवाचौथ की हार्दिक बधाई...

करवाचौथ की हार्दिक बधाई: करवा चौथ का पावन व्रत . . .

करवा चौथ का पावन व्रत

आपके लिए मैंने किया है

क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने

मेरे जीवन को नया रंग दिया है।

करवाचौथ की हार्दिक बधाई...

करवाचौथ की हार्दिक बधाई: सुख-दुख में हम-तुम . . .

सुख-दुख में हम-तुम

हर पल साथ निभाएंगे

एक जन्म नहीं सातों जन्म

पति-पत्नी बन आएंगे.

करवाचौथ की हार्दिक बधाई…

करवाचौथ की हार्दिक बधाई: चांद में दिखती है . . .

चांद में दिखती है

मुझे मेरे पिया की सूरत

चांद संग चांदनी सी है

मुझे भी उनकी जरूरत।

करवाचौथ की हार्दिक बधाई...

करवाचौथ की हार्दिक बधाई : चांद में दिखती है . . .

चांद में दिखती है

मुझे मेरे पिया की सूरत

चांद संग चांदनी सी है

मुझे भी उनकी जरूरत।

करवाचौथ की हार्दिक बधाई...

करवाचौथ की हार्दिक बधाई : करवा चौथ का ये त्योहार . . .

करवा चौथ का ये त्योहार, आए और लाए खुशियां हज़ार..

यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाएं ये त्योहार..

सलामत रहें आप और आपका परिवार!

करवाचौथ की हार्दिक बधाई

करवाचौथ की हार्दिक बधाई: जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए . . .

जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए, तो ये व्रत सफल हो जाए..

हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में, आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए..

करवाचौथ की हार्दिक बधाई

Next Article

Exit mobile version