Happy Kisan Diwas 2022, farmers day Wishes, Status Images, Quotes, ,Messages in Hindi, Photos: किसान दिवस 23 दिसंबर 2022 को हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ भारत में मनाया जाता हैं. इस दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें भारत के प्रत्येक राज्य से छोटे बड़े सम्मिलित होंगे कृषि के क्षेत्र में और भी कैसे सुधार और योजना लाई जा सके उसकी पूरी रूपरेखा इस प्रकार के कार्यक्रम में सरकार के प्रतिनिधि द्वारा रखी जाती है ताकि भारत का किसान सशक्त और मजबूत बन सके क्योंकि जब भारत का किसान मजबूत होगा तो हमारी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी ऐसे में अगर आप इस किसान दिवस पर शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां से मदद ले सकते हैं.
सर्दी, गर्मी या फिर बारिश, सब कुछ ही वे सहते हैं
आसमान पर नज़र हमेशा, वे आंधी तूफान सब सहते हैं,
खेतों में हरियाली आये, दिन और रात लगे रहते हैं
मेहनत कर वे अन्न उगाते, पेट सभी का भरते हैं,
वो है मसीहा मेहनत का, उसको किसान हम कहते हैं।
राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं!
देश की प्रगति है तब तक अधूरी, किसान के विकास के बिना न होगी पूरी।
चीर के ज़मीन को, मैं उम्मीद बोता हूँ… मैं किसान हूँ, चैन से कहाँ सोता हूँ राष्ट्रीय किसान दिवस!
छत टपकती है, उसके कच्चे घर की,
फिर भी वो किसान करता है दुआ बारिश की।
राष्ट्रीय किसान दिवस!
कड़ी धूप हो या हो शीतकाल,
हल चलाकर न होता बेहाल
रिमझिम करता होगा सवेरा,
इसी आस में न रोकता चाल
खेती बाड़ी में जुटाता ईमान,
महान पुरूष है वो किसान।
राष्ट्रीय किसान दिवस 2022 की बधाई
लोकगीत को गा के,
सबके सोए भाग जगा के
उगा रहे हो तुम अब धान
जय भारतीय किसान।
राष्ट्रीय किसान दिवस 2022 की बधाई!
किसान तुमने कभी नहीं किया विश्राम,
हर दिन तुमने किया है काम
सेहत पर अपने दो तुम ध्यान। जय भारतीय किसान।
एक दिन जी कर तो देखो जिंदगी किसान की
कैसे वो मिट्टी से सजा देता है
थालिया हिंदुस्तान की हैप्पी किसान दिवस
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है
बादलों बरस जाना समय पर इस बार
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान का सौदा करता हैं
इंसान की क़ीमत क्या जाने?
जो “धान” की क़ीमत दे न सके
वो “जान ” की क़ीमत क्या जाने?
राष्ट्रीय किसान दिवस 2022 की बधाई
भगवान का सौदा करता हैं
इंसान की क़ीमत क्या जाने?
जो “धान” की क़ीमत दे न सके
वो “जान ” की क़ीमत क्या जाने?
राष्ट्रीय किसान दिवस 2022 की बधाई