14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Kiss Day 2023 Wishes, Photos: Kiss की कोई भाषा नहीं होती…अपने पार्टनर को किस डे पर भेजें Msg

Happy Kiss Day 2023 Updates Messages, Quotes, Whatsapp, Facebook And Instagram Status: वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन किस डे के रूप में मनाया जाता है. हर साल 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) सेलिब्रेट किया जाता है. आज के दिन आप अपने पार्टनर को (valentine day 2022) किस तरह के मैसेज, स्टेटस और भेज सकते हैं.

Happy Kiss Day 2023

मेरे प्यार का अफसाना भी है

इसमें प्यार का खज़ाना भी है

इसलिए चाहते हैं आपसे एक kiss मांगना 

और आज तो मांगने का बहाना भी है!

Happy Kiss Day !

Happy Kiss Day 2023

जब आती है याद तुम्हारी ,

तो कर के आंखें बंद

तुम्हे miss कर लेते हैं

मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती 

इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें Kiss कर लेते हैं!

Happy Kiss Day Love !

Happy Kiss Day 2023

सांसों में बड़ी बेकरारी है …

आंखों में कई रात जगे …

कहीं कभी लग जाए दिल तो …

कहीं फिर दिल ना लगे

Happy Kiss Day

Happy Kiss Day 2023

काश मेरे होठ आपके होठों को छू जाए
काश मेरे होठ आपके होठों को छू जाए,
जहां देखूं बस आपका ही चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए
Happy Kiss Day 2023

Happy Kiss Day 2023

हम करते है कितना मिस आपको
 हम करते है कितना मिस आपको,
आप भी हमें थोड़ा मिस कर लिया करो,
क्या हम ही आपको चुमते रहेंगे सदा,
आप भी हमें किस कर लिया करो
Happy Kiss Day 2023

Happy Kiss Day 2023

आप एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो
आप एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो एक सपना जैसी हो,
होठों से छू कर पी जाऊं आपको,
सर से पांव तक एक शराब जैसी हो
Happy Kiss Day 2023

Happy Kiss Day 2023

हर रोज तुझे प्यार करूं
हर रोज तुझे प्यार करूं,
हर रोज तुझे याद करूं,
हर रोज तुझे मिस करूं,
और आज के दिन तुझे  किस करूं
Happy Kiss Day 2023

Happy Kiss Day 2023

हर रोज़ तुझे Pyaar करूं

हर रोज़ तुझे Yaad करूं

हर रोज़ तुझे Miss करूं

और आज के दिन में तुझे Kiss करूं!

Happy Kiss Day Dear!

Happy Kiss Day 2023

Kiss की कोई भाषा नहीं होती

Kiss की कोई ज़ात नहीं होती 

आज कर लो मुझे Kiss 

क्योंकि, कर रहा हूं मैं तुझे बहुत Miss! 

Happy Kiss Day!

Happy Kiss Day 2023

हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,

तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,

तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन

तुम्हें अपना बनाने को जी करता है |

Happy Kiss Day

Happy Kiss Day 2023

चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते हैं
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते हैं,
प्यार का इजहार तो कर लिया,
अब एक दूसरे को चूम लेते हैं
Happy Kiss Day 2023

Happy Kiss Day 2023

कभी तो सूरज ने चांद को किस किया होगा
कभी तो सूरज ने चांद को किस किया होगा
तभी तो चांद में दाग है
और चांद ने वापस किस नहीं दी होगी
तभी तो सूरज में आग है.
Happy Kiss Day 2023

Happy Kiss Day 2023

ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे
Happy Kiss Day 2023

Happy Kiss Day Dear! मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो

एक नई शुरुआत का पैगाम हो 

मेरे तेरे होंठ से ऐसे मिलन हो 

जैसे मेरे होंठ तेरे नाम हो! 

Happy Kiss Day Dear!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें