Kiss Day Shayari: इस किस डे पर अपने प्यार का इजहार करें इन रोमांटिक शायरी के साथ
Happy Kiss Day: किस डे को और भी खास बनाने के लिए अपने पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक शायरी और करे उन्हें इंप्रेस.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Happy-Kiss-Day-1024x683.jpg)
Happy Kiss Day: फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही खास होता है. इसी महीने के दूसरे हफ्ते से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को किस डे होता है. यह दिन किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए खास है. इस दिन को प्रेमी जोड़े एक दूसरे को किस कर के अपने प्यार का इजहार करते हैं. किस डे को और खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को रोमांटिक शायरी भेज कर इंप्रेस कर सकते हैं.
1.आपकी मोहब्बत में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे
इन फिजाओं में खुशबू बनकर बिखर जाएंगे
तुम मुझे भूलना चाहो तो अपनी सांसो को रोक लेना
सांस जो लोगे तो हम दिल में उतर जाएंगे.
2.मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
आज तो मांगने का बहाना भी है.
यह भी पढ़ें: Valentines Day Classy Look in Budget: कम बजट में दिखना चाहती हैं बेहद क्लासी तो इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
3. दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है
4. मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो आप
एक नई शुरुआत का पैगाम हो
मिले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे जैसे
मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो जैसे.
5. ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ,
खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे,
भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में,
फिर करेंगे एक प्यारी सी किस.
यह भी पढ़ें: Oxidised Bracelet: वेलेंटाइन डे पर पार्टनर को दें ये लेटेस्ट ऑक्सीडाइज्ड ब्रेसलेट
6. ये किस डे तो बस एक बहाना है करीब आने का
हम आपको चाहते हैं इस कदर कि
अब इरादा नहीं है दूर जाने का.
7. काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए.
8. है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बांहों में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो.
9. छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं जाम हैं ये
कुदरत ने जो हमको बख्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये.
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर को भूलकर भी गिफ्ट न करें ये चीजें, रिश्तो मे बढ़ सकती है परेशानियां
10. हर रोज तुझे प्यार करूं,
हर रोज तुझे याद करूं,
हर रोज तुझे मिस करूं,
और आज के दिन तुझे में किस करूं
11. उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हल्के से मुस्कुराती है.
12. आज हर एक पल खूबसूरत हैं,
दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत हैं,
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने दे
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत हैं.
13. जब आती है याद तुम्हारी,
तो कर के आंखें बंद मिस कर लेते हैं,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें किस कर लेते हैं.
14. आंखें थीं कहां इतनी शराबी पहले
चेहरा था कहां इतना किताबी पहले
आइना तो जरा देखिये
किस के बाद क्या होंठ थे इतने ही गुलाबी पहले.
15. हद से जादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है.
यह भी पढ़ें: Valentine’s Week Unique Gift Ideas : वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को दें ऐसा तोहफा, देखते ही खिल जाएगा चेहरा
16. हम करते हैं कितना मिस आपको,
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो,
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा,
आप भी हमें किस तो करो.
17. चूम लूं तेरे होठों को
दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं
दिल की फरमाइश है.
18. हम आपको कुछ इस तरह चाहते हैं
हर पल आपके ही करीब आना चाहते हैं
आप मानें या न मानें इस सच को
किस डे के दिन आपको अपना बनाना चाहते हैं.
वैलेंटाइन डे से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
19. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते.
20. आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत
दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत
कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी
क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत.
21. न होती है किस की कोई भाषा
और ना ही होती है कोई इसकी ज़ात
आज के दिन कर लो मुझे तुम एक किस
क्योंकि मैं तुम्हें कर रहा हूं बहुत मिस.
22. ख्वाहिश है मेरी कि एक दिन
एक सुबह ऐसी हो, जब चाय की नहीं
तेरे होठों की मिठास से
मेरी सुबह की शुरुआत हो.
यह भी पढ़ें: Valentine’s Day Mini Outfit Ideas for girls: वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट हैं ये मिनी ड्रेस स्टाइल
23. बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है.
24. आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है.
25. तेरे होंठो को चुमा तो एहसास हुआ
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है
प्यास बुझाने के लिए.
26. जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं.
27. हम करते हैं कितना मिस आपको,
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो,
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा,
आप भी हमें किस तो करो.
28. होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो
बन जाओ मीत मेरे मेरी प्रीत अमर कर दो.
29. निखर जाती है मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद.
30. तेरे होठों पर हो मेरा नाम,
तेरी बाहों में हो मेरा मुकाम,
मुझे मिले हर जन्म में तेरा साथ,
बस यही है मेरा अरमान.
यह भी पढ़ें: Is your partner green flag or red flag: आपका पार्टनर ग्रीन फ्लैग है या रेड? इन संकेतों से लगाएं पता