Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes Images, Status : मुरली ऐसी मधुर बजाए… घर घर कृष्ण कन्हाई आए.. शेयर करें ऐसे ही मनमोहक जन्माष्टमी हिंदी विशेज

Happy Janmashtami 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Greetings, sms in hindi : कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण मास के 8 वें दिन मनाई जाती है. इस साल यह त्योहार 11 अगस्त को मनाया जा रहा है. वहीं, 12 अगस्त को दही हांडी (Dahi Handi) समारोह मनाया जाना है. पहले दिन, भक्त आधी रात तक उपवास (Janmashtami vrat 2020) रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि इसी समय भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) पैदा हुए थे. दूसरे दिन, युवा बाल गोपाल के रूप में मक्खन चुराने के लिए दाही हांडी (Dahi Handi 2020) प्रतियोगिता करते हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर अपने दोस्तों, परिवार जनों, शुभचिंतकों को यहां से भेजें जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं (Happy Janmashtami Wishes)..

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2020 2:07 PM
an image

मुख्य बातें

Happy Janmashtami 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Greetings, sms in hindi : कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण मास के 8 वें दिन मनाई जाती है. इस साल यह त्योहार 11 अगस्त को मनाया जा रहा है. वहीं, 12 अगस्त को दही हांडी (Dahi Handi) समारोह मनाया जाना है. पहले दिन, भक्त आधी रात तक उपवास (Janmashtami vrat 2020) रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि इसी समय भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) पैदा हुए थे. दूसरे दिन, युवा बाल गोपाल के रूप में मक्खन चुराने के लिए दाही हांडी (Dahi Handi 2020) प्रतियोगिता करते हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर अपने दोस्तों, परिवार जनों, शुभचिंतकों को यहां से भेजें जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं (Happy Janmashtami Wishes)..

लाइव अपडेट

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020

मुरली ऐसी मधुर बजाए

जन्मदिन है आज उस नटखट का

कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं

Happy Janmashtami 2020

Happy Krishna janmashtami 2020 Image

Happy Janmashtami 2020

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम।

कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।

Happy Janmashtami wishes

बंसी बजाकर जिसने नचाया...

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्‍मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया!

कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं!!!

Happy Janmashtami : करते हो तुम कन्हैया...

मेरा आपकी कृपा से,

सब काम हो रहा है,

करते हो तुम कन्हैया,

मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे,

मेरी नाव चल रही है,

बस होता रहे हमेशा,

जो कुछ भी हो रहा हैं !

Happy Janmashtami 2020

Happy Janmashtami 2020 : वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती..

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,

हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,

कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,

वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती!!

Happy Janmashtami

Happy Janmashtami 2020 : कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी..

देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं,

माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं,

कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,

वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी

Happy Janmashtami

Happy Janmashtami : लोगों की रक्षा करने, एक अंगुली पर पहाड़ उठाया..

लोगों की रक्षा करने,

एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,

उसी कन्‍हैया की याद दिलाने

जन्‍माष्‍टमी का पावन दिन आया!!!

Happy Janamasthami

Happy Janmashtami 2020 : माखन का कटोरा, मिश्री का थाल..

माखन का कटोरा,

मिश्री का थाल,

मिट्टी की खुशबू,

बारिश की फुहार,

राधा की उम्मीदे,

कृष्ण का प्यार,

मुबारक हों आपको,

जन्माष्टमी का त्यौहार.

Happy Janmashtami : श्री कृष्‍ण की कृपा आप पर बरसे..

श्री कृष्‍ण की कृपा आप पर बरसे,

आप खुशियों के दीप जलाएं,

परेशान आपसे आंखें चुराए!

कृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव की आपको शुभकामनाएं!!

Happy Janmashtami

Janmashtami 2020 : वो काला बांसुरी वाला..

वो काला बांसुरी वाला

ऐसी रास रचाए

सुध-बुध अपनी खो दें गोपियां

मुरली ऐसी मधुर बजाए

जन्मदिन है आज उस नटखट का

कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020

Happy Janmashtami 2020 : माखन चोर नन्द किशोर..

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर

जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020 : माखन चुराकर जिसने खाया...

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है..

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है

वो दुनिया के किसी कोने में नहीं

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है

मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020

Happy Janmashtami 2020 or Gokulashtami : कृष्ण आराधना में लीन..

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो

दिल की हर इच्छा पूरी होगी

कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

Happy Janmashtami 2020 or Gokulashtami

Happy Janmashtami 2020 : नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की...

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैय लाल की।

'कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।

कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम । राम राम हरे हरे ॥

Happy Janmashtami 2020 : पलकें झुकें और नमन हो जाए...

पलकें झुकें और नमन हो जाए,

मस्तक झुके और वंदन हो जाए,

ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया

कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं

Happy Janmashtami 2020

Krishna Janmashtami : प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो...

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो

दिल की हर इच्छा पूरी होगी

कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

Krishna Janmashtami की हार्दिक शुभकामनाएं

कृष्णा जिसका नाम है , गोकुल जिसका धाम है ,

ऐसे भगवान कृष्ण को हम सब का प्रणाम है.

कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

पलकें झुकेंऔर नमन हो जाए,

मस्तक झुके और वंदन हो जाए।

ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया

आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए

कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Krishna Janmashtami Wishes & Images

Happy Janamastami 2020 Wishes & Images

कृष्णा जिसका नाम है ,

गोकुल जिसका धाम है ,

ऐसे भगवान को हम सब का प्रणाम है।

कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

माखन चोर नंद किशोर,

बांधी जिसने प्रीत की डोर,

वो जब गुजरे दिल की गलियों से,

हर कोई बोले वो आया मेरा नंद किशोर।

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

कृष्णा के कदम आपके घर आएं

कृष्णा के कदम आपके घर आएं

खुशियों के आप दीप जलाएं

रहे परेशानी आपसे दूर

कृष्ण जन्मोत्सव की हजारों शुभकामनाएं

जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

कृष्णा जिसका नाम है

गोकुल जिसका धाम है

ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है

कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Janmastami 2020

दर्शन का आनंद 

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है वो दुनिया के किसी कोने में नहीं जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां

आपके दर्शन हो जाएं

पलकें झुकें और नमन हो जाए,

सिर झुके और वंदन हो जाए,

ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे नंदलाल

कि याद करूं और आपके दर्शन हो जाएं.

जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां

श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं . . .

श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,

आप खुशियों के दीप जलाएं।

परेशानी आपसे आंखें चुराएं,

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है . . .

फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है,

माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,

कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,

वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी

नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।

पलकें झुकें , और नमन हो जाए . . .

पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!

मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!

ऐसी नज़र, कहां से लाऊं,

मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए..!!

जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां

यशोदा के कृष्णा के . . .

यशोदा के कृष्णा के,

राधे के श्याम के,

ग्वालों के कान्हा के,

गोपियों के माखन चोर के,

जन्माष्टमी 2020 की ढेरों बधाईयां

कृष्णा तेरी गलियों का आनंद..

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,

वो दुनिया के किसी कोने में नहीं.

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,

मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं..

जय श्री कृष्णा

जय हो मुरलीधर गोपाल की..

नन्द के घर आनन्द भयो,

जो नन्द के घर गोपाल गयो,

जय हो मुरलीधर गोपाल की,

जय हो कन्हैया लाल की.

हैप्पी जन्माष्टमी 2020

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये...

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,

आप खुशियो के दीप जलाये,

परेशानी आपसे आंखे चुराए,

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें

हैप्पी जन्माष्टमी

Happy Janmashtami : माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की...

माखन चोर नन्द किशोर,

बांधी जिसने प्रीत की डोर.

हरे कृष्ण हरे मुरारी,

पूजती जिन्हें दुनिया सारी,

आओ उनके गुण गाएं

सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.

श्री कृष्ण की कृपा आप पर...

जन्माष्टमी के इस अवसर पर,

हम ये कामना करते हैं कि

श्री कृष्ण की कृपा आप पर,

और आपके पूरे परिवार पर

हमेशा बनी रहे.

शुभ जन्मआष्टमी!

कृष्णा आपल्या गल्लीचा आनंद...

कृष्णा आपल्या गल्लीचा आनंद आहे,

तो जगाच्या कोणत्याही कोप-यात नाही

वृंदावनच्या राज्यात आपल्यास मजा आहे,

मला काहीच बेड सापडले नाही

जय श्रीकृष्णा

Posted By : Sumit Kumar Verma

Exit mobile version