11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Lohri 2023 Wishes: भांगड़ा-गिद्दा की कर लो तैयारी…  अपनों को दें लोहड़ी की लख-लख बधाई

Happy Lohri 2023 Wishes: आज साल देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. ढोल और नगाड़े बजते हैं और लोग भंगड़ा और गिद्दा करते हैं और एक-दूसरे को गले मिलकर लोहड़ी के पर्व की बधाई देते हैं. आप भी यहां दिए गए बधाई संदेश के लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं

Happy Lohri 2023 Wishes: आज यानी 14 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. उत्तर भारत में लोहड़ी की खासी धूम रहती है, पर अब भारत के अलग अलग हिस्सों में इस त्योहार को मनाया जाता है. इस दिन शाम के समय जगह-जगह पर आग के अलाव जलते हैं और परिवार के सदस्‍य और करीबी लोग अग्नि की परिक्रमा करते हैं. मूंगफली, पॉपकॉर्न, रेवड़ियां अग्नि में डालते हैं. ढोल और नगाड़े बजते हैं और लोग भंगड़ा और गिद्दा करते हैं और एक-दूसरे को गले मिलकर लोहड़ी के पर्व की बधाई देते हैं. आप भी यहां दिए गए बधाई संदेश के लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं

Happy Lohri 2023 Wishes: पॉपकॉर्न की खुशबू

पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
Happy Lohri 2023

Happy Lohri 2023 Wishes: मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास

मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्के दी रोटी, सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते अपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार
Happy Lohri 2023

Happy Lohri 2023 Wishes: सर्दी की थरथराहट में मूंगफली

सर्दी की थरथराहट में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास,
लोहड़ी मुबारक हो आपको दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
Happy Lohri 2023

Happy Lohri 2023 Wishes: फिर आ गई भंगड़ा पाने की बारी

फिर आ गई भंगड़ा पाने की बारी,
लोहड़ी मनाने की कर लो सब  तैयारी,
आग के पास सब आओ,
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ.  
Happy Lohri 2023

Happy Lohri 2023 Wishes: लोहड़ी का अवसर आपके जीवन से

लोहड़ी का अवसर आपके जीवन से सभी नकारात्मकताओं और समस्याओं को दूर करें
 और आपको शांति प्रदान करें.
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की शुभकामनाएं.
Happy Lohri 2023

Happy Lohri 2023 Wishes: मैं अलाव की रोशनी में प्रार्थना और आशा करता हूं

मैं अलाव की रोशनी में प्रार्थना और आशा करता हूं कि लोहड़ी का जोश और उत्साह आपके जीवन में हमेशा बना रहे और आपका आने वाला साल फलता-फूलता रहे. मेरे प्यारे दोस्त, आपको लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं… आप और आपका परिवार हमेशा इस अद्भुत त्योहार का एक साथ आनंद लें.
Happy Lohri 2023

Happy Lohri 2023 Wishes: लोहड़ी की आग में जला दें

आइए हम अपने जीवन की सभी नकारात्मकताओं को लोहड़ी की आग में जला दें.
आइए हम अपने प्रियजनों के साथ उज्जवल सुखद समय की आशा करें.
Happy Lohri 2023

Happy Lohri 2023 Wishes: सुख-समृद्धि की बौछार

भगवान हमारे जीवन को लोहड़ी की आग की तरह रोशन करें और इस पर सुख-समृद्धि की बौछार करें. Happy Lohri 2023!!

Happy Lohri 2023 Wishes: यह लोहड़ी आपके जीवन को खुशी

यह लोहड़ी आपके जीवन को खुशी,
उमंग और प्यार से भर दें.
 आपको और आपके परिवार को
लोहड़ी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें