20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Mahashivratri Wishes 2023: काल भी तुम महाकाल भी तुम… महाशिवरात्रि पर भेजें ये संदेश

Happy Mahashivratri Wishes 2023 Hindi Images, Quotes, Status, Messages: इस साल कल 18 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. इस पावन अवसर पर आप प्रियजनों, दोस्तों, और रिश्तेदारों आदि को महादेव की फोटो वाली विशेज भेजकर उनके कुशल-मंगल जीवन की कामना महादेव से कर सकते हैं.

Happy Mahashivratri 2023:  ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास

 ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
Happy Mahashivratri 2023

mahakal ki shayari in hindi

महाकाल आपसे छुप जाए मेरी
तकलीफ, ऐसी कोई बात नहीं,तेरी
भक्ति से ही पहचान है मेरी, वरना
मेरी कोई औकात नहीं जय श्री महाकाल

Happy Mahashivratri 2023: विश पीने का आदि मेरा भोला है

विश पीने का आदि मेरा भोला है नागों की माला और बाघों का चोला है भूतों की बस्ती का पीछे टोला है मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है Happy Mahashivratri 2023

Happy Mahashivratri 2023: शिव  की महिमा अपरंपार

शिव  की महिमा अपरंपार,
करते हैं सबका उद्धार
शिव सदा आपका भला करें

Happy Mahashivratri 2023

Happy Mahashivratri 2023: तन की जाने, मन की जाने

तन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी
Happy Mahashivratri 2023

Happy Mahashivratri 2023: मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं

मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं
पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है
Happy Mahashivratri 2023

Happy Mahashivratri 2023: सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं

सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं, अनादि शिव हैं,

ओंकार शिव हैं,शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति

Happy Mahashivratri 2023

Happy Mahashivratri 2023: सारा जहां है जिसकी शरण में

सारा जहां है जिसकी शरण में

नमन है उस शिव जी के चरण में

बने उस शिवजी के चरणों की धूल

आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल

Happy Mahashivratri 2023

Mahakal ki shayari: कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं
का वरदान है शान से जीना सिखाया
जिसने महाँकाल उनका नाम है.

Mahakal ki shayari: पहचान बताना हमारी आदत नहीं

पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो महाकाल के भक्त है.

Mahakal ki shayari: काल भी तुम महाकाल भी तुम

काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
जय श्री महाकाल 🙏

Mahakal ki shayari: मोहोब्बत का तो पता नही पर दिल लगी

मोहोब्बत का तो पता नही पर दिल लगी,
सिर्फ महाँकाल से है जय “ श्री महाँकाल ”

Mahakal ki shayari: प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी

प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहते है भगवान नहीं इस दुनिया में,
शायद उसने अभी तक उज्जैन में,
महाकाल की चौखट नहीं देखी !

Mahakal ki shayari: महांकाल की भक्ति में खो कर देखो

महांकाल की भक्ति में खो कर देखो,
कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा ।

Mahakal ki shayari: यह कैसी घटा छाई हैं

यह कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।

Mahakal ki shayari: दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको “महादेव” हर पल अपने संग देखता हूँ !

Mahakal ki shayari: सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !

Mahakal ki shayari: महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ

महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ,
ऐसी कोई बात नही तेरी भक्ती से ही पह­चान है,
मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही ।

Mahakal ki shayari: झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे !

Mahakal ki shayari: चलना भी है भागगना भी है

चलना भी है भागगना भी है,
महादेव को पाने के लिये,
सोते हुए जागना भी है,
जय महाँकाल, हर हर महादे !

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें