Mahashivratri 2024 Wishes Live: इन मैसेजेस, फोटोज और स्टेटस के साथ दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Mahashivratri 2024: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें महाशिवरात्रि कि शुभकामनाएं, संदेश और फोटोज.

By Saurabh Poddar | March 8, 2024 10:25 AM

Mahashivratri 2024: इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जा रही है. इस दिन शिव भक्त व्रत रख भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. आज इस लाइव ब्लॉग में हम आपको महाशिवरात्रि के अवसर को खास बनाने के लिए स्पेशल मैसेजेस, कोट्स और शायरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर उनके शुभकामनाएं दे सकते हैं.

लाइव अपडेट

Happy Mahashivratri 2024: जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक

जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक पूरी हो उसकी हर मुराद,

जो भी पढ़ें यह मैसेज उसके भी पूरे हो हर ख्वाब.

Happy Maha Shivratri 2024

शिव की महिमा अपरम्पार

शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सब जन का उद्धार.
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे.
महाशिवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Mahashivratri 2024: जो भी करें महाशिवरात्रि

जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक पूरी हो उसकी हर मुराद,

जो भी पढ़ें यह मैसेज उसके भी पूरे हो हर ख्वाब.

Happy Mahashivratri 2024

Happy Mahashivratri 2024 : सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में

सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में

शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में

महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल

इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

Happy Mahashivratri 2024

Happy Mahashivratri 2024 : सदियों की प्रतीक्षा के बाद

सदियों की प्रतीक्षा के बाद

आया पल शिव और पार्वती के मिलन का

ना तुम राम ना तुम कान्हा बनना

मैं पार्वती तुम सिर्फ मेरे शिव बनना

Happy Mahashivratri 2024

Happy Mahashivratri 2024 : सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में

सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में

शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में

महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल

इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

एक पुष्प, एक बेलपत्र...

एक पुष्प

एक बेलपत्र

एक लोटा जल की धार

भोला कर दे सबका उद्धार!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

Next Article

Exit mobile version