Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes: असत्य को सत्य से… महावीर जयंती की शुभकामनाएं, Photo, विशेज भेजें
Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes Images Messages: महावीर जयंती 4 अप्रैल, मंगलवार को मनाई जा रही है. महावीर स्वामी ने 12 साल कठिन तपस्या करके अपनी सभी इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर ली थी. महावीर जयंती पर उनके प्रेरणादयक कोट्स, मैसेज, संदेश से अपनों को दें महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
क्रोध को शांति से जीतो
अधर्म को धर्म से जीतो
हिंसा को अहिंसा से जीतो
असत्य को सत्य से जीतो
क्रूरता को दयालुता से जीता
Happy Mahavir jayanti 2023
आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है.
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं ,
वो शत्रु हैं क्रोध , घमंड , लालच ,आसक्ति और नफरत.
Happy Mahavir jayanti 2023
मर्यादा सीखनी हो तो राम से सीखो
अहिंसा सीखनी हो तो बुद्ध से सीखो
मित्रता सीखनी हो तो भगवान कृष्ण से सीखो
लक्ष्य सीखनी हो तो एकलव्य से सीखो
दान सीखनी हो तो कर्ण से सीखो
और तपस्या सीखनी हो तो महावीर से सीखो
Happy Mahavir jayanti 2023
भगवान महावीर अहिंसा, त्याग व समभाव की प्रतिमूर्ति थे.
भगवान महावीर ने त्याग और तपस्या की शक्ति से आत्मसाक्षात्कार किया था.
Happy Mahavir jayanti 2023
सिद्धों का सार,
आचार्यों का साथ,
साधुओं का साथ,
अहिंसा का प्रचार,
यही है भगवान महावीर का सार
महावीर जयंती मुबारक
Happy Mahavir jayanti 2023
भगवान वर्धमान महावीर
दें आपको ज्ञान का वरदान
Happy Mahavir jayanti 2023
भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,
बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे
Happy Mahavir Jayanti 2023
सत्य, अहिंसा, धर्म हमारा
नवकार हमारी शान है,
महावीर जैसा नायक पाया,
जैन हमारी पहचान है
महावीर जयंती 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
महावीर जिनका नाम है;
पालीताना जिनका धाम है;
अहिंसा जिनका नारा है;
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है।
महावीर जयंती मुबारक हो!
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया।
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन
Happy Mahavir Jayanti 2023