Happy Mother’s Day 2020 Wishes, Quotes, Messages, HD Images, Wallpapers: मां की याद में क्या है आपके दिल में, शेयर कीजिए मदर्स डे पर विशेज

Happy Mother's Day 2020 Wishes, Quotes, Messages, HD Images, Wallpapers: मां की ममता अनमोल होती है. मां का नाम आते ही दिमाग में सबसे पहले उनकी करुणा का ही एहसास होता है. हालांकि, मां के प्रति प्यार जताने का तो कोई दिन नहीं होना चाहिए. लेकिन, दुनियाभर में मदर्स डे (Mother's Day) मनाने की परंपरा है. आपने देखा होगा की लॉकडाउन के दौरान कैसे कुछ माताएं अपने परिवार के साथ-साथ देश के लिए भी कोरोना वारियर्स बनकर सेवाएं दे रहीं है. ऐसे में इनके अनके रूप को आप यहां से सम्मान दें और उन्हें शुभकामनाएं भेजें.

By SumitKumar Verma | May 10, 2020 9:16 AM
an image

मुख्य बातें

Happy Mother’s Day 2020 Wishes, Quotes, Messages, HD Images, Wallpapers: मां की ममता अनमोल होती है. मां का नाम आते ही दिमाग में सबसे पहले उनकी करुणा का ही एहसास होता है. हालांकि, मां के प्रति प्यार जताने का तो कोई दिन नहीं होना चाहिए. लेकिन, दुनियाभर में मदर्स डे (Mother’s Day) मनाने की परंपरा है. आपने देखा होगा की लॉकडाउन के दौरान कैसे कुछ माताएं अपने परिवार के साथ-साथ देश के लिए भी कोरोना वारियर्स बनकर सेवाएं दे रहीं है. ऐसे में इनके अनके रूप को आप यहां से सम्मान दें और उन्हें शुभकामनाएं भेजें.

लाइव अपडेट

मौका मिले जब भी कोई तुम्हे,

उस माँ को खुशी दिए जाना,

खुशी हो या गम के बादल,

सदा खुश रखना और मुस्कुराना….

Happy Mother’s Day 2020

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,

थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,

उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,

एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ

Happy Mother’s Day 2020

Mothers Day Special: इन वीमेन कोरोना वॉरियर्स का जज्बा देख आप भी करेंगे दिल से सैल्यूट

प्यार करना कोई तुमसे सीखे

प्यार कराना कोई तुमसे सीखे

तुम ममता की मूरत ही नहीं,

सब के दिल का एक टुकड़ा हो

मैं कहती, कहता हूँ माँ,

तुम हमेशा ऐसी ही रहना…

Happy Mother’s Day 2020

Mother's Day 2020: UNICEF का दावा इस दिसंबर तक पूरी दुनिया में जन्म लेंगे कुल 11.6 करोड़ बच्चे, चीन में 1.35 करोड़ जबकि भारत में 2.1 करोड़ रहेगा आंकड़ा

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,

छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब की हमें,

लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं….

Happy Mother’s Day 2020

Mother's Day Special: देश शर्मिंदा है मांओं के साथ ऐसे दुर्व्यवहार पर, लॉकडाउन में शर्मसार करने वाली ये 5 घटनाएं पढ़िए

नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,

आंसू अपने गिराकर हसाया हमको,

दर्द कभी ना देना उस खुदा को,

खुदा भी कहता है माँ जिसे…

Happy Mother’s Day 2020

चीनी से भी स्वीट है मेरी मां

फूलों से भी सुंदर है मेरी मां

दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां

Happy Mother’s Day 2020

रुके तो चांद जैसी,

चले तो हवाओं जैसी

मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी

Happy Mother’s Day 2020

मां से रिश्ता ऐसा बनाए जाए,

जिसको निगाहों में बिठाया जाए,

रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा,

वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए.

Happy Mother’s Day 2020

'मां' की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,

खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,

कभी भूल के भी ना 'मां' को रूलाना,

एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी

Happy Mother’s Day 2020

हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,

पर मां अकेली ही काफी है बच्चों की,

जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए

Happy Mother’s Day 2020

मां से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया,

जिसको निगाहों में बिठाया जाए,

रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कि ,

वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए

Happy Mother’s Day 2020

Horoscope Today, 10 May 2020: आर्थिक और पारिवारिक मोर्चे पर कैसा रहेगा आपका दिन, जानें आज का राशिफल

मदर्स डे का इतिहास

इस बार मदर्स डे 10 मई यानि रविवार को मनाया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले साल 2019 को इसे दुनियाभर में इसे रविवार, 12 मई को मनाया गया था. यह प्रति वर्ष मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. आपको बता दें कि इस दिवस की शुरूआत अमेरिका से हुई. इस परंपरा को शुरू करने का श्रेय अमेरिका की ही ऐना एम. जारविस को जाता है. इसे 9 मई 1914 को शुरू की गई थी.

बताया जाता है कि अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं. उनकी ममता के कारण न तो उन्होंने कभी शादी की और न कोई बच्चा हुआ. अपनी मां की मौत होने के बाद उन्हें प्यार जताने के लिए इसक दिन को मनाना शुरू कर दिया. जिसके बाद अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने 9 मई 1914 को इसे एक कानून के तौर पर पास किया. इस कानून में लिखा था कि मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाएगा. उसी के बाद से इसे व्यापक तौर पर पूरे विश्व में मनाया जाता है.

माताओं को करें सम्मानित या महसूस करवाएं स्पेशल

जैसा कि ज्ञात हो आज दुनियाभर में कोरोना महामारी का प्रसार हो चुका है. ऐसे में कुछ महिलाएं घरों में मां, बहन, दादी, नानी, वाइफ, मौसी बनकर हमारी सेवा कर रहीं है तो कुछ नर्स, डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सैन्यकर्मी व अन्य बनकर देश की सेवा में जुटी हैं. जो अपने करुणा भरे आंचल में परिवार के साथ देश को भी लेकर चले वही मां का स्वरूप है. इन कोरोना वारियर्स को विशेष रूप से नमन करें और इनके दिवस पर इनके लिए कुछ खास करें.

Exit mobile version