11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Naraka Chaturdashi 2021 Wishes: नरक चतुर्दशी पर इन संदेशों के साथ दें अपनों को शुभकामनाएं

Happy Naraka Chaturdashi 2021 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: नरक चतुर्दशी का अपना अलग महत्व होता है. इस दिन लोग घर में दीये जलाते हैं. इस मौके पर आप अपनों को इस प्रकार शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Happy Naraka Chaturdashi 2021 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: नरक चतुर्दशी यानी छोटी दीपावली इस वर्ष 3 नवंबर को है.नरक चतुर्दशी का अपना अलग महत्व होता है. इस दिन लोग घर में दीये जलाते हैं, यमराज के नाम का दीया जलाते हैं और भी कई पूजा के विधि-विधान किए जाते हैं. इस दिन लोग अपनों को मिठाईयां भी बांटते हैं और दिवाली के त्योहार की तैयारियों में लगे रहते हैं. इस मौके पर आप अपनों को इस प्रकार शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Happy Narak Chaturdashi 2021: दीप सजे जैसे मोती की लड़ियां हैं

दीप सजे जैसे मोती की लड़ियां हैं

नन्हें नन्हें हाथों में फूलझड़ियां हैं

जलते हुए अनार दिवाली लाई है

खुशियों का संसार दिवाली लाई है।

नरक चतुर्दशी 2021 की शुभकामनाएं!

Happy Narak Chaturdashi 2021: धनतेरस के दूसरे दिन

धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दिवाली नरक चतुर्दशी

सुख सम्पदा आपके जीवन में आये,

लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं,

भूल कर भी आपके जीवन में

कभी दुःख ना आ पाए।।

Happy Narak Chaturdashi 2021

Happy Narak Chaturdashi 2021: अच्छे की बुरे पर विजय हो

अच्छे की बुरे पर विजय हो

हर जगह बस आप ही की जय हो,

छोटी दिवाली धूम धाम से मनाएं

Happy Narak Chaturdashi 2021

Happy Narak Chaturdashi 2021: दीपक के प्रकाश की तरह ही

दीपक के प्रकाश की तरह ही

आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो

बस यही कामना है हमारी

इस छोटी दिवाली पर।

Happy Narak Chaturdashi 2021

Happy Narak Chaturdashi 2021: दीप जगमगाते रहें

दीप जगमगाते रहें,

सबके घर झिलमिलाते रहें,

साथ हों सब अपने,

सब यूं ही मुस्कुराते रहें।

नरक चतुर्दशी 2021 की शुभकामनाएं!

Happy Narak Chaturdashi 2021: हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाना

हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाना

जीवन में नई खुशियां लाना,

दुःख दर्द अपना भूल कर

तुम सबको गले लगाना।।

नरक चतुर्दशी 2021 की शुभकामनाएं!

Happy Narak Chaturdashi 2021: कुबेर के खजाने लक्ष्मी मां की कृपा

कुबेर के खजाने लक्ष्मी मां की कृपा

और गणेश जी के आशीर्वाद से

मंगलमय हो आपका आने वाला साल

प्रसन्नता और उल्लास से।

नरक चतुर्दशी 2021 की शुभकामनाएं!

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें