16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Best Friends Day 2023: सच्चा दोस्त किसे कहते हैं … यहां से भेजें अपने जिगरी यार को प्यारी विशेज

Happy Best Friends Day 2023 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे हर साल आज 8 जून को मनाया जाता है. इस दिन एक खास मैसेज के जरिए प्यार भरा संदेश भेजें और उन्हें बताएं कि आपके जीवन में उनका कितना महत्व है.

Happy Best Friends Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: दोस्ती को लेकर बहुत सी मिसाले दी जाती हैं. कहा ये भी जाता है कि लाइफ में एक दोस्त का होना जरूरी है. क्या आप जानते हैं कि लाइफ में बेस्ट फ्रेंड के होने से आपको कई तरह के फायदे भी मिलते हैं. नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे हर साल आज 8 जून को मनाया जाता है. इस दिन एक खास मैसेज के जरिए प्यार भरा संदेश भेजें और उन्हें बताएं कि आपके जीवन में उनका कितना महत्व है.

Happy Best Friends Day 2023: तुम्हें मैंने चुना है और मुझे तुमने

तुम्हें मैंने चुना है और मुझे तुमने,

यही बात हमारे रिश्ते को खास बनाती है.

जन्म के साथ मिल गए थे बाकी संबंध,

तेरी-मेरी सोच हमारे संबंध को खास बनाती है.

Happy Best Friends Day 2023

Happy Best Friends Day 2023: मैं आपको अपने दोस्त

मैं आपको अपने दोस्त के रूप में पाकर खुश हूं,

हम कितने भी बड़े हो जाएं,

हमारे बीच कितनी भी दूरी हो,

आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे

Happy Best Friends Day 2023

Happy Best Friends Day 2023: सच्चा दोस्त किसे कहते हैं

सच्चा दोस्त किसे कहते हैं, तुमसे सीखा है

दोस्ती कैसे निभाते हैं, तुमसे सीखा है

सीखना और भी बहुत कुछ है बाकी, दोनों साथ में सीखेंगे

हम बेस्ट फ्रेंड हैं एक-दूसरे के,

जीवन का सफर मिलकर तय करेंगे.

Happy Best Friends Day 2023

Happy Best Friends Day 2023: जब सब मेरे खिलाफ थे

जब सब मेरे खिलाफ थे, तुमने साथ दिया

जब सबने तनहा छोड़ा, तुमने हाथ थाम लिया

ए दोस्त तेरे साथ ने मेरे जीवन को एक नया मुकाम दिया.

Happy Best Friends Day 2023

Happy Best Friends Day 2023: खूबसूरत है वह बहुत

खूबसूरत है वह बहुत और है बड़ी ही अलबेली,

फूलों से खेलती तितली जैसी वह है मेरी प्यारी सी सहेली।

Happy Best Friends Day 2023

Happy Best Friends Day 2023: दिल खोल कर सारी बातें

दिल खोल कर सारी बातें कर लेते है,

जिंदगी के गम को हम मिलकर सह लेते है,

गुजार देते है सारा दिन मस्ती-मजाक में,

ऐसे ही हम दोस्ती के लम्हों को जी लेते हैं।

Happy Best Friends Day 2023

Happy Best Friends Day 2023:ए सुदामा मुझे भी सिखा दें

ए सुदामा मुझे भी सिखा दें

कोई हुनर तेरे जैसा मुझे भी मिल जाएगा

फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।

Happy Best Friends Day 2023

Happy Best Friends Day 2023: दोस्तों की दोस्ती में कभी

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रुल नहीं होता है,

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है

Happy Best Friends Day 2023

Happy Best Friends Day 2023: कभी झगड़ा तो कभी मस्ती

कभी झगड़ा तो कभी मस्ती,

कभी आंसू तो कभी हंसी,

छोटा सा पल और छोटी छोटी खुशी,

एक प्यार की कश्ती

और

ढेर सारी मस्ती बस इसी का ही तो नाम दोस्ती!!

Happy Best Friends Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें