18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy National Doctors Day 2021: क्यों और कब से मनाया जाने लगा डॉक्टर्स डे, जानें इस दिन का महत्व व इस बार का थीम

National Doctors Day 2021, Theme, History, Significance: हर साल की तरह इस साल भी नेशनल डॉक्टर्स डे 1 जुलाई को मनाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. साथ ही साथ जीवन देने वाले डॉक्टरों के प्रति सम्मान व्यक्त करना है. इस बार की थीम कोरोनावायरस से जुड़ी है. आइए जानते हैं कैसे हुई डॉक्टर डे की शुरुआत, क्या है इस दिवस का इतिहास, इस बार का थीम व महत्व...

National Doctors Day 2021, Theme, History, Significance: हर साल की तरह इस साल भी नेशनल डॉक्टर्स डे 1 जुलाई को मनाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. साथ ही साथ जीवन देने वाले डॉक्टरों के प्रति सम्मान व्यक्त करना है. इस बार की थीम कोरोनावायरस से जुड़ी है. आइए जानते हैं कैसे हुई डॉक्टर डे की शुरुआत, क्या है इस दिवस का इतिहास, इस बार का थीम व महत्व…

कब मनाया गया था पहला डॉक्टर डे?

पहला डॉक्टर्स डे जुलाई 1991 में मनाया गया था. 24 घंटे सातों दिन अपनी सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टरों के सम्मान में इस दिवस को मनाया जाता है. कोरोना काल में आपने देखा ही होगा कि किस तरह डॉक्टर ने भगवान का रूप बनकर लोगों की जान बचाई. सभी हेल्थ केयर स्टाफ या मेडिकल स्टाफ का योगदान इस दौरान अतुलनीय रहा.

डॉक्टर्स डे का इतिहास

दरअसल, भारत के प्रसिद्ध चिकित्सकों में से एक डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय का जन्मदिन व पुण्यतिथि दोनों आज ही यानी कि 1 जुलाई को है. ऐसे में उनके प्रति सम्मान के रूप में भी इस दिवस को मनाया जाता है. इस दिन डॉक्टर्स के योगदान के बारे में लोगों को बताया जाता है, उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है, उन्हें सराहा जाता है.

Also Read: Happy National Doctor’s Day 2021 Wishes Images, Quotes: नैशनल डॉक्टर्स डे पर कोरोना काल में ‘हीरोज’ को यहां से करें विश, भेजें उन्हें एक से बढ़कर एक बधाई संदेश
डॉक्टर्स डे का महत्व

इस कोरोना काल में कई डॉक्टर ऐसे भी रहे जो दूसरों की जान बचाते-बचाते अपनी जान गवां बैठे तो कई ऐसे भी डॉक्टर रहे जो खुद कोरोना संक्रमित होने के बावजूद अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाने में लगे रहे. किसी भी बड़ी स्वास्थ्य संबंधी आपदा में सुपर हीरो बनकर उभरने वाले इन डॉक्टरों को आज के दिन विशेष सम्मान देना चाहिए.

क्या है डॉक्टर्स डे 2021 का थीम?

इस बार का थीम कोरोनावायरस से जुड़ा है. जिसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किया जाता है. इस बार का थीम है ‘बिल्डिंग ए फेयरर, हेल्दियर वर्ल्ड’

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें