14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy New Year 2022 Wishes: नए वर्ष की नई प्रभा में . . .दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

नव वर्ष 2022 की शुरुआत हो गई है. बीते हुए साल के मीठे-कड़ुवे अनुभवों को यादों में सहेज कर अपने जीवन में नई शुरूआत करना चाहते हैं. नववर्ष की शुरुआत लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर करते हैं. अगर आप भी अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इन खूबसूरत मैसेजेस के साथ नए साल की बधाई दें.

Happy New Year 2022 Wishes,Images, Status, Messages,Photos: कोरोना ने नए साल के जश्न पर जहां फुल स्टॉप लगा दिया है. वहीं, लोग दोस्तों और प्रियजनों को पास होने का अहसास कराना चाहते हैं. अगर आप अपनों के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहता है. ऐसे में आप भी इन मैसेज के जरिए अपने मित्रों और परिवारजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं भेज (New Year Wishes) सकते हैं.

Also Read: Happy New Year 2022 Wishes,Images, Messages: आ गया है नया वर्ष. . .नए साल में अपनों को दें शुभकामनाएं

Happy New Year 2022 Wishes: नए वर्ष की नई प्रभा में . . .

नए वर्ष की नई प्रभा में,

सपने सजाओ जीवन में,

सपनों को पूरा करके दिखाओ,

हर दिन को जियो जीवन में..

नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!

Also Read: Happy New Year 2022: दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से दें न्यू ईयर की बधाई, देखें मैसेज और कोट्स

Happy New Year 2022 Wishes: एक दुआ मांगते हैं हम . . .

एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से

चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से

सब हसरतें पूरी हो आपकी

और आप मुस्कुराएं दिलों जान से

नए साल 2022 की शुभकामनाएं

Happy New Year 2022 Wishes: कोई दुःख न हो कोई गम न हो

कोई दुःख न हो कोई गम न हो,

कोई आंख कभी भी नम न हो!

कोई दिल किसी का न तोड़े,

कोई साथ किसी का न छोड़े!

बस प्यार का दरिया बहता हो,

ये काश 2021 ऐसा हो..!!

Happy New Year 2022

Happy New Year 2022 Wishes: भूल जाओ बीते हुए कल को

भूल जाओ बीते हुए कल को

मुस्कुराओ चाहे जो भी पल हो

खुशिया लेकर आएगा आने वाला कल

ऐसा आने वाला नया साल हो

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy New Year 2022 Wishes: दोस्त को दोस्ती से पहले . . .

दोस्त को दोस्ती से पहले,

प्यार को मोहब्बत से पहले,

खुशी को गम से पहले,

और आप को सबसे पहले,

नए साल की शुभकामनाएं!

Happy New Year 2022 Wishes: आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने . . .

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं हैं,

यह नया साल सच कर जाए..

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year 2022: आ गया है नया वर्ष लेकर ढेरों खुशियां

आ गया है नया वर्ष लेकर ढेरों खुशियां

हम सबको बताने खत्म करों अब दूरियां

चलों गाएं और बजाएं, मिलकर सब नाचें

अपनी-अपनी बातें और कहानियां बाचें

Happy New Year 2022

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें