16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy New Year 2023 Wishes Hindi Quotes: हर सुबह आपकी उम्मीद … इन विशेज के साथ दें नए साल की बधाई

Happy New Year 2023 Advance Wishes Images, Status, Quotes, Whatsapp Messages, Wallpapers, Photos, and Pics: यहां हम आपके लिए एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर के शानदार कोट्स और शायरी लेकर आए हैं, जिसे आप अपनों को भेज सकते हैं.

Happy New Year 2023 Advance Wishes Images, Status, Quotes, Whatsapp Messages, Wallpapers, Photos, and Pics: कल से नए साल  2023 का आगाज हो जाएगा. अपने खास दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शुभकामनाओं के साथ या हैप्पी न्यू ईयर कार्ड के साथ याद करने का इससे बेहतर तरीका कोई नहीं है. कुछ लोगों के लिए ये साल बेहद खास रहा है, जो चाहा वो मिल गया, वहीं कुछ लोगों के लिए यह साल निराशाओं से भरा रहा होगा। हालांकि निराशाएं और असफलताएं हमें नये साल को बेहतर बनाने की (Happy New Year 2023 Wishes) ताकत देंगी. कड़ी मेहनत व संघर्ष से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे. यहां हम आपके लिए एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर के शानदार कोट्स और शायरी लेकर आए हैं, जिसे आप अपनों को भेज सकते हैं.

Happy New Year 2023: बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं

बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं…

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,

जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते हैं,

नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,

चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं

Happy New Year 2023

Happy New Year 2023 Wishes:  हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें

हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
Happy New Year 2023

Happy New Year 2023 Wishes:   सदा दूर रहें आप ग़म की परछाइयों से

सदा दूर रहें आप ग़म की परछाइयों से ,

कभी सामना ना हो आपका तन्हाइयों से ,

हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका ,

यही दुआ है हमारी दिल की गहराइयों से ।

नये वर्ष की शुभकामनाएं

Happy New Year 2023 Wishes:  बीते वर्ष जो हुआ उसे भूल जा

बीते वर्ष जो हुआ उसे भूल जा
सोच तुझे आगे क्या करना है
दुःख और परेशानी हर साल आती है
इस वर्ष लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, ये पता करना है

Happy New Year 2023 Wishes:  दिल की दुआ है गहराइयों से

दिल की दुआ है गहराइयों से

कभी भी सामना ना हो तन्हाइयों से

सारी इच्छाएं हो पुरी हो आपकी

आप दूर रहें सारे गमों की परछाइयों से।

Happy New Year 2023

Happy New Year 2023 Wishes: यू ईयर लेकर आ गया ढेर सारी खुशियां

यू ईयर लेकर आ गया ढेर सारी खुशियां

चलो नाचे, गाएं, बजाएं मिलकर सब

बताने हम सबको कि खत्म करो अब दूरियां

नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

तुम्हे उगता हुआ सूरज अपनी लाली दे

तुम्हें खिलता हुआ गुलाब अपनी खुशबू दे

हम इस दुनिया में रहे या ना रहें

तुम्हे आने वाला हर साल बहुत सारी खुशियां दे।

Happy New Year 2023

Happy New Year 2023 Wishes: ये काश 2023 ऐसा हो..!

ये काश 2023 ऐसा हो..!
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2022 ऐसा हो..!

Happy New Year 2023:  फूल खिलेंगे गुलशन में

फूल खिलेंगे गुलशन में
खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की
खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं
नए साल का हंसी-खुशी से,
साल 2023 की पहली सुबह
खुशियां अनगिनत लाएगी!!
नया साल मुबारक हो

Happy New Year 2023:  जो गुजरे साल हुआ इस साल न हो

जो गुजरे साल हुआ इस साल न हो
उनका इकरार हो इनकार ना हो
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो
हैप्पी न्यू ईयर 2023

Happy New Year 2023:  हर साल आता है, हर साल जाता है

हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year 2023 Wishes: गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में,
यह पैगाम भेजा है नए साल की शुभकामनाएं
Happy New Year 2023

Happy New Year 2023 Wishes: शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार।
खुशियों के साथ चलो मनाएं नव वर्ष इस बार।
Happy New Year 2023

Happy New Year 2023 Wishes: दुख का एक लम्हा भी

दुख का एक लम्हा भी किसी के पास न आयें,
खुदा करे कि नया साल सबके लिए खुशियाँ लायें
Happy New Year 2023

Happy New Year 2023 Wishes: हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
Happy New Year 2023

Happy New Year 2023 Wishes: शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते

बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो हैं जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते
Happy New Year 2023

Happy New Year 2023 Wishes: ए साल को मंजूर

ए साल को मंजूर…
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
Happy New Year 2023

Happy New Year 2023 Wishes: पुराना साल सबसे हो रहा है दूर

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर

Happy New Year 2023 Wishes: भूल जाओ बीते हुए कल को

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।।
आपको हैप्पी न्यू ईयर 2023

Happy New Year 2023 Wishes: नया साल मुबारक

मस्त घटा है छाई चारो ओर है

पुरवाई नए साल के नया दिन है आई

इसलिए आपको सबसे पहले बधाई

Happy New Year 2023 Wishes

Happy New Year 2023 Wishes: ये काश 2023 ऐसा हो..!

ये काश 2023 ऐसा हो..!
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2022 ऐसा हो..!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें