Happy New Year 2023 Wishes, Images: आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,…यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy New Year 2023 Wishes, Images, Status, Messages, Photos: नया साल में अपनों को भेजें हैपी न्यू ईयर की ढेरों शुभकामनाएं. इस विशेष दिन की खुशियां और जश्न अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ सेलिब्रेट करने के लिए यहां से भेजें नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
Happy New Year 2023

हर सुबह आपकी उम्मीद जगाएं
हम दुआ करते हैं कि नए साल की
हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए।
हर दोपहर विश्वास दिलाए, हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से भरी हो
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2023
अच्छा सोचेंगे, अच्छा होगा
बुरा सोचेंगे, बुरा होगा
इसी विचार को स्मरण करते हुए
अपने नए साल का जश्न मनाए
न्यू ईयर की ढेर सारी बधाई।
-नए साल पर आपके और आपके परिवार पर महादेव की विशेष कृपा दृष्टि बनी रहे। नव वर्ष मुबारक
मैं कामना करता हूं कि आपके पास हमेशा सर्वशक्तिमान हो जो आपको ज्ञान से आलोकित करे और अपने आशीर्वाद से आपको सशक्त करे। आपको एक खुशहाल और धन्य वर्ष की शुभकामनाएं। नववर्ष की शुभकामनाएं।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।
नया साल किस्मत को नए अंदाज से आंकेगा
जो सितारे बाकी थे उन सभी को टांकेगा
दुखों की माला जीवन से उतारकर फेकेगा
खुशियों की बरसात से फिर यह वर्ष बीतेगा। ।
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2023 ऐसा हो..!
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2023
नया विश्वास नई कामना
नई सच्चाई नई एहसास
मेरी आस्था मेरा विश्वास
अभी तो हुई नए वर्ष की शुरुआत। ।
बीत गया जो साल भूल जाएं,
नए साल को हंस कर गले लगाएं,
करते हैं हम रब से दुआ सिर झुका कर,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
नया साल मुबारक हो आपको.
हैप्पी न्यू ईयर 2023
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो,
चाहत अपनों की सबके साथ हो,
न फिर गम की कोई बात हो,
नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो.
नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
जब परमेश्वर आपके जीवन में आपकी अगुवाई करने के लिए है, तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। नव वर्ष के अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
हर सुबह आपकी उम्मीद जगाएं
हम दुआ करते हैं कि नए साल की
हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए।
हर दोपहर विश्वास दिलाए, हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से भरी हो
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2023
यह एक नई शुरुआत है। बीती बातों को भुलाकर अपने सपनों का पीछा करो। नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें !
आँखों में आपके सजे हैं जो भी सपने , और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए । आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !
नया सवेरा आया नई किरण के साथ,
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2023 मुबारक हो,
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
Happy New Year 2023
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये पैगाम भेजा है।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
हर सुबह आपकी उम्मीद जगाएं
हम दुआ करते हैं कि नए साल की
हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए।
हर दोपहर विश्वास दिलाए, हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से भरी हो
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023: मेरे जीवन में आपकी उपस्थिति एक खुले दरवाजे की तरह है जोमेरे जीवन में आपकी उपस्थिति एक खुले दरवाजे की तरह है जो
आनंद और खुशी की बहुतायत का स्वागत करती है।
मैंने पहले कभी इतना खास महसूस नहीं किया।
नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं
Happy New Year 2023: हो सकता है कि आप इस नए सालहो सकता है कि आप इस नए साल में जो कुछ भी मांगें वह आपका हो,
हर दिन सुंदर हो और रात उज्ज्वल हो।
सफलता आपके साथ हो और नए साल की शुभकामनाएं।
Happy New Year 2023: जिंदगी से हर पल, एक मौज मिली,जिंदगी से हर पल, एक मौज मिली,
कभी कभी नहीं, हर रोज मिली,
एक अच्छा दोस्त मांगा था जिन्दगी से,
पर मुझे तो यहां, पूरी विद्वानों की फौज मिली.
Happy New Year 2023: हम आपके दिल में रहते हैंहम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले आपको
Happy New Year 2023 कहते हैं
Happy New Year 2023: शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करतेशेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए,
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते.
नया साल मुबारक हो 2023
Happy New Year 2023: एक खूबसूरती, एक ताज़गी,एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास.
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत.
हैप्पी न्यू ईयर 2023
Happy New Year 2023: मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का प्रथम महीना,मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का प्रथम महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तमन्ना
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023: जिंदगी से हर पल, एक मौज मिली,जिंदगी से हर पल, एक मौज मिली,
कभी कभी नहीं, हर रोज मिली,
एक अच्छा दोस्त मांगा था जिन्दगी से,
पर मुझे तो यहां, पूरी विद्वानों की फौज मिली.
Happy New Year 2023: हम आपके दिल में रहते हैं,हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले आपको
Happy New Year 2023 कहते हैं
Happy New Year 2023: फूल खिलेंगे गुलशन मेंफूल खिलेंगे गुलशन में
खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की
खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं
नए साल का हंसी-खुशी से,
साल 2023 की पहली सुबह
खुशियां अनगिनत लाएगी!!
नया साल मुबारक हो
Happy New Year 2023: आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपनेआपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं हैं
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं