Happy Parents Day 2020 date, Images, status, wishes : जीवन के यादगार पन्नों में शामिल करें ये दिन, अपने पैरेंट्स को यहां से भेजें शुभकामनाएं

Happy Parents Day 2020, date quotes, card, messages, video, images, status, wishes : राष्ट्रीय माता-पिता दिवस (National Parents Day 2020) हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी जुलाई के चौथे रविवार अर्थात 26 July (parents day 2020 date) को मनाया जाना है. वैसे तो माता-पिता (mother father day) परम पूजनीय होते है. उन्हें सम्मान देने का कोई विशेष दिन नहीं हो सकता. बावजूद इसके, आप अपने माता-पिता (mother father day 2020) को बाकि दिन के मुताबिक ज्यादा स्पेशल फील करवा सकते है और इस दिन को अपने जीवन के यादगार पन्नों में शामिल कर सकते हैं. तो आइये जानते है इस दिन के मनाने के पीछे क्या है इतिहास (parents day history) और क्या है उद्देश्य (parents day importance). और अपने पैरेंट्स (parents day) को यहां से भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं (parents day wishes)..

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2020 6:16 PM

मुख्य बातें

Happy Parents Day 2020, date quotes, card, messages, video, images, status, wishes
: राष्ट्रीय माता-पिता दिवस (National Parents Day 2020) हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी जुलाई के चौथे रविवार अर्थात 26 July (parents day 2020 date) को मनाया जाना है. वैसे तो माता-पिता (mother father day) परम पूजनीय होते है. उन्हें सम्मान देने का कोई विशेष दिन नहीं हो सकता. बावजूद इसके, आप अपने माता-पिता (mother father day 2020) को बाकि दिन के मुताबिक ज्यादा स्पेशल फील करवा सकते है और इस दिन को अपने जीवन के यादगार पन्नों में शामिल कर सकते हैं. तो आइये जानते है इस दिन के मनाने के पीछे क्या है इतिहास (parents day history) और क्या है उद्देश्य (parents day importance). और अपने पैरेंट्स (parents day) को यहां से भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं (parents day wishes)..

लाइव अपडेट

हर रिश्ते में मिलावट देखी....

हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है ‪‎माँ‬ को, उसके चेहरे पे न थकावट देखी, न ममता में मिलावट देखी...

हैप्पी पेरेंट्स डे

Parents Day को कैसे पूरा करें

कोरोना (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान इस दिवस पर अपने माता-पिता के साथ कुछ समय बिताएं. किसी ऐसे व्यक्ति से मिलें जो आपके लिए एक माता-पिता की तरह आपका शुभचिंतक रहा हो या आपको उससे कुछ सिखने को मिला हो.

अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिन का इतिहास (parents day history)

राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 1994 में राष्ट्रीय अभिभावक दिवस की स्थापना की थी. उन्होंने बच्चों के पालन-पोषण में अहम भूमिका निभाने वाले माता-पिता के सम्मान में इस दिवस की स्थापना की. आपको बता दें कि रिपब्लिकन सीनेटर ट्रेंट लोट ने इस बिल पेश किया था.

पेरेंट्स डे का उद्देश्य (Parents Day Significance)

आपने देखा होगा मई के 10 तारीख को हमने माताओं का दिवस (mother's day 2020) मनाया. वहीं, जून के 21 तारीख को हमने पिता दिवस (Father's Day 2020) मनाया. यही कारण है कि जुलाई के चौथे रविवार को हम अपने माता-पिता को एक साथ लाने की कोशिश में पैरेंट्स डे (Parent's Day 2020) मनाते हैं.

माता-पिता बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हमारे जन्म से, माता-पिता रोल मॉडल के रूप में हमारी हर कदम पर रक्षा करते हैं, अच्छी शिक्षा देते हैं, विभिन्न सुख-सुविधा प्रदान करते हैं. माता-पिता का नाम आते ही सबसे पहले उनकी करुणा हमें याद आती है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version