16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Promise Day 2023 Wishes: कभी ना छोड़ेंगे साथ तेरा… प्रॉमिस डे पर भेजें ये संदेश, देखें आकर्षक फोट्ज

Happy Promise Day 2023 Wishes, Images, Quotes: वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन आज 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के तौर पर मनाया जा रहा है. आज जिस तरह से प्यार के मायने बदल गए हैं.बेहतर है कि आप जिससे प्यार करते हैं,उससे अपना वादा जरूर निभाएं.आप इस दिन वादों के साथ स्पेशल व्यक्ति को खास संदेश भी भेज सकते हैं.

Happy Promise Day 2023: मेरा आपसे प्रॉमिस

मेरा आपसे प्रॉमिस है वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा

हमेशा आप के साथ रहूंगा हैप्पी प्रॉमिस डे पार्टनर !

मेरी धड़कन की आवाज

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023: प्रॉमिस डे के लिए

प्रॉमिस डे के लिए स्पेशल मैसेजेस

हम वादा करते हैं सदा निभाएंगे दोस्ती

कोशिश रहेगी यही कि ना सताएंगे कभी तुझे,

जब भी ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकार लेना मुझे

मर भी रहे होंगे तो लेकर आएंगे मोहलत.

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023: सुननी हो तो मेरे सीने पर

सुननी हो तो मेरे सीने पर अपना सर रख वादा है

मेरा ज़िन्दगी भर तेरे कानों में मेरी मोहब्बत गूंजेगी

हैप्पी प्रॉमिस डे जान!

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023: वादा करते हैं तुमसे

वादा करते हैं तुमसे

कभी ना छोड़ेंगे साथ तेरा

जो गए तुम हमें भुला कर

तो ले आएंगे तेरा हाथ पकड़ कर.

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023: बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा

तू जहां जाएगा मैं वहां-वहां आऊंगा

साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में

लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023: आपसे हर पल प्यार करने का

आपसे हर पल प्यार करने का इरादा है मेरा

अपनापन ही आपसे बहुत ज्यादा है मेरा

सिर्फ उम्र भर के लिए ही नहीं, बल्कि

कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है मेरा.

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023: हम जब भी साथ होंगे दो जिस्म

हम जब भी साथ होंगे दो जिस्म एक जान होंगे

आओ कर ले ये वादा हम कभी ना जुदा होंगे

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023: अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम

अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम अपनी हर ख़ुशी तुझपे लुटाएंगे

हम कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर

आखरी सांस तक तेरा साथ निभाएंगे हम।

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023: तेरा हाथ चाहती हूं तेरा साथ चाहती हूं

तेरा हाथ चाहती हूं तेरा साथ चाहती हूं

बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूं

बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूं

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023: तुम उदास उदास से लगते हो

तुम उदास उदास से लगते हो

कोई तरकीब बताओ मनाने की प्रॉमिस है

तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं

तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की!

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023:  बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा
Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023:  वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
Happy Promise Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें