19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Propose Day 2022 Wishes: कुछ कहने को दिल… अपने valentine को भेजें एक से बढ़कर एक प्रपोजल मैसेज

Happy Propose Day 2022 Wishes: वैलंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कई लोग अपने लवर, सोलमेट को पहली बार प्रपोज करते हैं. आप भी अपने वैलेंटाइन को इम्प्रेस करना चाहते हैं या उनके दिल की बात जानना चाहते हैं तो यहां से भेज सकते हैं कुछ अनोखे विशेज, प्रपोजल मैसेज...

लाइव अपडेट

Happy Propose Day 2022: थम-सी जाती है उस पल धड़कनें

थम-सी जाती है उस पल धड़कनें
थम-सी जाती है उस पल धड़कने,
जब उनकी जुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं

Happy Propose Day 2022:दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू

Happy Propose Day 2022

Happy Propose Day 2022:उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं

उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं

आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है

- निदा फ़ाज़ली

Happy Propose Day 2022: अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो

- वसी शाह

Happy Propose Day 2022: मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।
Happy Propose Day

Happy Propose Day 2022: मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।
Happy Propose Day

Happy Propose Day 2022: कुछ कहने को दिल करता है

कुछ कहने को दिल करता है, जिसे कहते हुए डर लगता है,

आज प्रोपोज-डे है, कह ही डालते हैं, हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं..!!

Happy Propose Day 2022: All I wanted was someone to care for me

All I wanted was someone to care for me,

All I wanted was someone who’d be there for me,

All I ever wanted was someone who’d be true,

All I ever wanted was someone like You!

Happy Propose Day!

Happy Propose Day 2022:मेरी सारी हसरतें मचल गयी..

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे

Happy Propose Day 2022:कुछ कहने को दिल करता है

कुछ कहने को दिल करता है, जिसे कहते हुए डर लगता है,

आज प्रोपोज-डे है, कह ही डालते हैं, हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं..!!

Happy Propose Day 2022: कसूर तो था ही इन निगाहों का

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा

Will you be mine forever?

Happy Propose Day 2022: दिल करता है ज़िन्दगी तुझे दे दू

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू

Happy Propose Day 2022

Propose Day 2022: All I wanted was someone to care for me

All I wanted was someone to care for me,

All I wanted was someone who’d be there for me,

All I ever wanted was someone who’d be true,

All I ever wanted was someone like You!

Happy Propose Day!

Propose Day 2022: उन से नज़रें क्या मिलीं...

उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं

आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है

- निदा फ़ाज़ली

Propose Day 2022: There are many love stories

There are many love stories in this world,

but ours is the sweetest.

It is sweet because

you are in this love story.

Will you be with me forever?

Happy Propose Day 2022: अपने एहसास से छू कर

अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो

- वसी शाह

Propose Day 2022: थम-सी जाती है उस पल धड़कनें

थम-सी जाती है उस पल धड़कनें
थम-सी जाती है उस पल धड़कने,
जब उनकी जुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं

Happy Propose Day: दिल उनके लिए ही मचलता है

दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और सम्भलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
Happy Propose Day

Happy Propose Day: उसके इनकार में भी इजाजत होती है..

उसके इनकार में भी इजाजत होती है..
लड़की की नजरों में नजाकत होती है,
उसके इनकार में भी इजाजत होती है,
पीछे पड़ जाओ जबतक हा ना बोले वो, ?
क्योंकि देर से हां करना लड़कियों की आदत होती है…??

Propose Day 2022:कुछ कहने को दिल करता है

कुछ कहने को दिल करता है, जिसे कहते हुए डर लगता है, 

आज प्रोपोज-डे है, कह ही डालते हैं, हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं..!!

Propose Day 2022: उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है

उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है

वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को

क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है..!!

Happy Propose Day 2022: Love is like a beautiful flower

Love is like a beautiful flower which I may not touch, but whose fragrance makes the garden a place of delight just the same. " —Helen Keller

Happy Propose Day 2022: Life without love is like a tree

"Life without love is like a tree without blossoms or fruit. " —Khalil Gibran

Propose Day 2022: मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।
Happy Propose Day

Propose Day 2022: Love is the joy of the good

"Love is the joy of the good, the wonder of the wise, the amazement of the Gods. " —Plato

Propose Day 2022: अगर ये कह दो बग़ैर

अगर ये कह दो बग़ैर मेरे नहीं गुज़ारा तो मैं तुम्हारा

या उस पे मब्नी कोई तअस्सुर कोई इशारा तो मैं तुम्हारा

- आमिर अमीर

Happy Propose Day 2022: हम को अच्छा नहीं लगता

हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तिरा

कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रक्खे

- अहमद फराज़

Happy Propose Day 2022: उन से नज़रें क्या मिलीं

उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं

आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है

- निदा फ़ाज़ली

Happy Propose Day 2022: जिस सम्त भी देखूं नज़र आता है कि तुम हो

जिस सम्त भी देखूं नज़र आता है कि तुम हो

ऐ जान-ए-जहां ये कोई तुम सा है कि तुम हो

- अहमद फ़राज़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें